
Ranbir Kapoor
रॉकस्टार रणबीर कपूर महनायक अमिताभ बच्चन को बेस्ट फ्रेंड बनाना चाहते हैं। बता दें कि रणबीर इन दिनों अमिताभ के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार रणबीर अमिताभ के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म 'ब्लैक' में पहली बार वह अमिताभ के साथ स्क्रीन शेयर कर पाए थे। हालांकि लोगों को पता नहीं चला था। रणबीर ने बताया कि अभी चार दिनों पहले ही दोनों ने साथ 'ब्रह्मास्त्र' के लिए शूटिंग शुरू की है।
पटा लूंगा अमिताभ को:
उन्होंने कहा, 'मेरे लिए बहुत बड़ा दिन था कि मैं अपने सामने देख रहा था कि अमिताभ डायलॉग बोल रहे हैं और मुझे उनकी आंखों में आंखें डालकर डायलॉग बोलना था। मैंने उस दिन एक बात ठान ली है कि मैं इस फिल्म के सेट पर अमिताभ को बेस्ट फ्रेंड बनाने वाला हूं। जब तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी होगी तब तक मैं अमिताभ को अपना बेस्ट फ्रेंड बना लूंगा। मैं अमिताभ को पटाने वाला हूं और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखना है। मुझे तो लगता है कि उनके जैसा इंसान इस दुनिया में नहीं है। आज भी जिस तरीके से वह काम करते हैं, जिस तरह दिल लगाकर काम करते हैं और कभी ऐसी फीलिंग नहीं देते कि वह अमिताभ बच्चन हैं।'
अमिताभ संग सेल्फी लेने उमड़े प्रवासी भारतीय:
महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि स्कॉटलैंड के ग्लासगो में फिल्म 'बदला'की शूटिंग के दौरान बड़ी संख्या में वहां प्रवासी भारतीयों को देखना उनके लिए सुखद आश्चर्य रहा, जिनमें कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी लेनी चाहा।
बदला की शूटिंग शुरू:
अमिताभ ने इस अनुभव के बारे में ब्लॉग में लिखा, 'सभी भ्रम और अनिश्चितता के साथ 'बदला' की पहले दिन की शूटिंग आज शुरू हुई...ग्लासगो के इस शहर की सड़कों पर ... बादल, बूंदाबांदी, फिर धूप... शनिवार को सड़कों और क्लबों में युवाओं की भीड़ है और मैं सेल्फी मांगने वालों से बेफिक्री और सहमति के साथ बात कर रहा हूं।'
उन्होंने कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि उन्हें वहां बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय मिल जाएंगे। यह उनके लिए बहुत सुखद आश्चर्य है। फिल्म 'बदला' का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। इसमें फिल्म 'पिंक' में अमिताभ के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू भी हैं।
Published on:
18 Jun 2018 07:46 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
