7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेमस एक्टर ने लोगों के कार धोए, पेट के लिए टैक्सी चलाई, रेस्टोरेंट में काम किया… आज है सुपरस्टार

Randeep Hooda Struggle: रणदीप हुड्डा एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने किरदारों के लिए खुद को बदल डाला और उसमें जान फूंक दी। चाहे वह ‘सरबजीत’ में कमजोर और प्रताड़ित किरदार हो या ‘जाट’ में खतरनाक खलनायक की भूमिका हो, रणदीप ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और बदलते अंदाज से दर्शकों को बार-बार चौंकाया है।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Aug 19, 2025

Randeep Hooda

रणदीप हुड्डा की प्रतीकात्मक फोटो

Randeep Hooda Birthday Special Story: फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर का नाम लें तो रणदीप हुड्डा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। रणदीप न केवल अपनी शानदार एक्टिंग स्किल बल्कि किरदारों के लिए किए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी जाने जाते हैं। रणदीप के इस पैशन ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दी है। चाहे वह ‘सरबजीत’ में कमजोर और प्रताड़ित किरदार हो या ‘जाट’ में खतरनाक खलनायक की भूमिका हो, रणदीप ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और बदलते अंदाज से दर्शकों को बार-बार चौंकाया है।

कार वॉश से लेकर टैक्सी ड्राइविंग तक:

उनकी निजी और पेशेवर जिंदगी उतनी ही रोचक है जितने उनके किरदार। 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में जन्मे रणदीप ने मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया से ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली। विदेश में खर्चापानी निकालने के लिए रणदीप ने वहां के रेस्तरां में काम किए और कार वॉश और टैक्सी ड्राइविंग जैसे काम भी किए। भारत लौटकर उन्होंने मॉडलिंग और थिएटर शुरू किया।

साल 2001 में उन्हें बड़ा मौका मिला। मीरा नायर की ‘मॉनसून वेडिंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ (2010) ने उन्हें स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया। नसीरुद्दीन शाह के 'मोटली थिएटर ग्रुप' से रंगमंच पर उतरे।

फिल्म इंडस्ट्री के ‘रणतुंगा’ के पांच दमदार किरदारों पर नजर डालें तो इसी साल आई 'जाट' में उनके 'रणतुंगा' के किरदार को दर्शकों से खूब प्यार मिला। ‘जाट’ में खलनायक रणतुंगा के लिए रणदीप ने 8 किलो वजन बढ़ाया और बाल लंबे किए थे। इस किरदार के लिए उन्हें आवाज भी भारी करनी पड़ी थी।

एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने बताया था कि किरदार के लिए बाल बढ़ाए और अपनी बॉडी पर काम किया ताकि रणतुंगा का किरदार अधिक खतरनाक दिख सके।

'स्वतंत्र वीर सावरकर' साल 2024 में रिलीज हुई थी, जो उनकी बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म रही। रणदीप ने विनायक दामोदर सावरकर के लिए 26 किलो वजन घटाया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “मैं डेढ़ साल तक बेहद कमजोर रहा। इतना कमजोर था कि घोड़े से गिर गया, मेरा पैर मुड़ गया। कुछ भी हो सकता था। बहन डॉ. अंजलि हुड्डा ने मेरी सेहत का ध्यान रखा।"

फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस रोल के लिए उन्होंने 18 दिनों में 26 किलो वजन कम किया था। संदीप ने बताया कि जब वह ऑफिस आए थे तब उनका वजन 86 किलो था। वह किरदार में इस कदर डूबे कि 18 दिनों में 26 किलो वजन कम कर लिया। रणदीप ने चार महीनों तक केवल 1 खजूर और 1 गिलास दूध पीकर अपना वजन कम किया था।

रणदीप की बहन अंजलि हुड्डा ने क्या बताया

रणदीप की बहन अंजलि हुड्डा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता सर्जन हैं और भाई के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर वह काफी नाराज थे और मां रोने लगी थीं। अंजलि ने बताया, 'मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि रणदीप को प्रोत्साहित न करूं। वहीं, मां रणदीप का वजन कम होते देख चिंतित थीं। वह कहती थी कि मैं नहीं देख सकती इसे, हड्डियों का ढांचा बन गया है।"

रणदीप ने कहा था, “हर बार माता-पिता मुझसे वादा लेते हैं कि मैं दोबारा ऐसा नहीं करूंगा, लेकिन किरदार का जुनून मुझे फिर खींच लेता है।” उनकी बहन अंजलि ने बताया था, “मैं ऐसे वजन घटाने के खिलाफ हूं, लेकिन उनकी कला के प्रति समर्पण के कारण मैंने उनकी मदद की।”

रणदीप की साल 2016 में फिल्म आई थी 'दो लफ्जों की कहानी,' जिसमें वह एमएमए फाइटर सूरज चौहान के किरदार में थे। इस किरदार के लिए उन्होंने मसल्स बनाए थे। 'दो लफ्जों की कहानी' के लिए 77 किलोग्राम से 94 किलोग्राम तक वजन भी बढ़ाया था।

साल 2016 में आई 'सरबजीत' में उन्होंने टाइटल रोल निभाया था। इसके लिए रणदीप ने 20 किलोग्राम वजन कम किया था।

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मैं भुखमरी और कैद का अनुभव करना चाहता था। इसके लिए मेहनत करना जरूरी था। मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया।”

रणदीप ने नवंबर 2023 में मणिपुरी अभिनेत्री लिन लैशराम से शादी की। पहले उनका नाम सुष्मिता सेन के साथ जुड़ा था।