साजिद खान पर रानी चटर्जी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'घर बुलाकर पूछा दिन में कितनी बार होती हो इंटीमेट... कितना है साइज?'
नई दिल्लीPublished: Oct 18, 2022 11:20:14 am
हर बार की तरह ही इस बार भी सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के आते ही बवाल मच गया है। इसके पीछे की वजह है शो में बतौर कंटेस्टेंट हुई साजिद खान की एंट्री। जब से इन्होंने शो में एंट्री की है कोई न कोई नपर आरोप लगा रहा है। अब सी कड़ी में भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी का नाम जुड़ा है।


rani chatterjee reveals shocking truth about bigg boss 16 contestant sajid khan
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्ममेकर साजिद खान जबसे बिग बॉस 16 का हिस्सा बने हैं, तभी से उनकी एंट्री पर बवाल मचा हुआ है। #Metoo के आरोपी साजिद खान को बिग बॉस में देखकर कई एक्ट्रेसेस शो के मेकर्स और सलमान खान पर भी गुस्सा निकाल रही हैं। कुछ साल पहले साजिद खान पर मीटू कैंपेन के तहत यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे थे।