29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणवीर सिंह ने ठुकराई बड़ी फिल्म, मेकर्स लगा रहे मोटी रकम, पहली बार निभा थे ऐसा किरदार

टीम चाहती थी कि वे सब कुछ तैयार करके रणवीर के सामने पेश करें। यह एक मेगा प्रोजेक्ट होना था और मेकर्स अच्छा खासा पैसा लगाने ...

2 min read
Google source verification

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने सुपरहीरो पर आधारित फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ ने सुपरहीरो पर आधारित फिल्म में काम किया है। चर्चा थी कि रणवीर भी एक सुपरहीरो पर आधारित फिल्म करने जा रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने इन खबरों को रोक लगा दी। बताया जा रहा है कि रणवीर को सुपरहीरो फिल्म करने में इंटरेस्ट तो था लेकिन उन्हें ये स्क्रिप्ट ही पसंद नहीं आई जिसके चलते उन्होंने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया।

बताया जा रहा है कि रणवीर सुपरहीरो पर आधारित फिल्म में काम करने जा रहे थे, लेकिन उनकी टीम इस आइडिया के साथ ही संतुष्ट नजर नहीं आई। इसलिए फिल्म को आगे नहीं बनाया जा सका। टीम चाहती थी कि वे सब कुछ तैयार करके रणवीर के सामने पेश करें। यह एक मेगा प्रोजेक्ट होना था और मेकर्स अच्छा खासा पैसा लगाने को तैयार थे। लेकिन उनकी ना के बाद ये प्रोजेक्ट आगे नहीं जा सका। रणवीर ने कहा कि वह इस वक्त अपने बाकी प्रोजेक्ट में इतने ज्यादा व्यस्त हैं कि वह किसी सुपरहीरो फिल्म को वक्त नहीं दे सकेंगे।