
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने सुपरहीरो पर आधारित फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ ने सुपरहीरो पर आधारित फिल्म में काम किया है। चर्चा थी कि रणवीर भी एक सुपरहीरो पर आधारित फिल्म करने जा रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने इन खबरों को रोक लगा दी। बताया जा रहा है कि रणवीर को सुपरहीरो फिल्म करने में इंटरेस्ट तो था लेकिन उन्हें ये स्क्रिप्ट ही पसंद नहीं आई जिसके चलते उन्होंने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया।
बताया जा रहा है कि रणवीर सुपरहीरो पर आधारित फिल्म में काम करने जा रहे थे, लेकिन उनकी टीम इस आइडिया के साथ ही संतुष्ट नजर नहीं आई। इसलिए फिल्म को आगे नहीं बनाया जा सका। टीम चाहती थी कि वे सब कुछ तैयार करके रणवीर के सामने पेश करें। यह एक मेगा प्रोजेक्ट होना था और मेकर्स अच्छा खासा पैसा लगाने को तैयार थे। लेकिन उनकी ना के बाद ये प्रोजेक्ट आगे नहीं जा सका। रणवीर ने कहा कि वह इस वक्त अपने बाकी प्रोजेक्ट में इतने ज्यादा व्यस्त हैं कि वह किसी सुपरहीरो फिल्म को वक्त नहीं दे सकेंगे।
Published on:
24 Nov 2019 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
