31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणवीर सिंह की ये अभिनेत्री ने घर से फरार होकर बनाया हैं फिल्मों मे करियर,नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

रणवीर सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलाशा किया हैं कि वह उनकी 'जयेशभाई जोरदार' की हीरोइन रियल लाइफ में भी काफी फिल्मी हैं। चलिए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा हैं…

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 20, 2022

ranveer singh reveals some facts about co actor shalini pandey

ranveer singh reveals some facts about co actor shalini pandey

रणवीर सिंह की नई फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' का ट्रेलर कल मुंबई में लॉन्च हुआ हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और अभिनेत्री शालिनी पांडे समेत फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी मौजूद रहें। रणवीर सिंह ने अपनी हीरोइन शालिनी को लेकर मीडिया के सामने एक बड़ा खुलासा किया हैं।

रणबीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा हैं कि- उनकी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की हीरोइन रियल लाइफ में भी काफी फिल्मी है उनकी हीरोइन शालिनी घर से भागकर मुंबई आई है क्योंकि उसे फिल्मे करनी है।रणवीर के इस बयान पर शालिनी कहती हैं कि रणबीर सही कह रहे हैं। लेकिन यह मेरे लिए इतना आसान नहीं था। इन सबको करने के लिए मुझे काफी हिम्मत चाहिए थी।

शालिनी आगे कहते है कि- मुझे काफी टेंशन हुआ क्योकि घर छोड़ने का फैसला सोचना काफी आसान होता हैं। लेकिन असल में यह करने समय काफी मुश्किल होता हैं। शालिनी ने कहा उन्हें पढ़ाई में बिलकुल भी मजा नहीं आ रहा था। मैं शुरु से ही कुछ अलग करना चाहती थी लेकिन मेरे माता- पिता यह नहीं चाहते थे। वह चाहते थे कि मैं पढ़ाई करु और इंजीनियर बनूं।

शालिनी ने कहा- मैं आईआईटी की स्टूडेंट थी मुझे इजनियिरिंग में एडमिशन भी मिल गया। लेकिन मैं खुश नहीं थी तब मैंने घर से भागने का फैसला किया। क्योंकि यही एक रास्ता था मुंबई पहुंचने का तो इस तरह मैंने डिसाइड किया और घर छोड़कर मुंबई आ गयी।

शालिनी ने कहा घर वाले भी काफी नाराज थे। लेकिन मैंने ठान लिया था। मुम्बई आकर करियर बनाना इतना आसान भी नहीं रहा मेरे लिए।लेकिन जब मुझे यशराज की यह फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' मिली तो घरवालों की नाराजगी भी काफूर हो गयी अब सब खुश हैं।

यह भी पढ़ें- अभिनेता Shahrukh Khan ने क्यों कहा सेट पर रहने की बात, ट्विटर पर दी जानकारी