21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ranveer Singh ने खुद को बताया दूसरा Shah Rukh Khan, बोले – यश राज ने कहा था…

FFME 2022: फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022 (FFME 2022) के दौरान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने स्पीच दी। इसी दौरान एक्टर ने खुद को इंडस्ट्री का दूसरा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) तक बताय दिया।

2 min read
Google source verification
Ranveer Singh ने खुद को बताया दूसरा Shah Rukh Khan

Ranveer Singh ने खुद को बताया दूसरा Shah Rukh Khan

FFME 2022: साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'बैंड बाजा बारात' (Band Baaja Baaraat) से बॉलीवुड में अपना डेब्यू देने वाले एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कई हिट फिल्में दी हैं। इसके बाद अब वो जल्द ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म अगले साल 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उनके फैंस इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर को 'फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022' (Filmfare Middle East Achievers Night 2022) में 'सुपरस्टार ऑफ द डिकेट' के अवार्ड से नावाजा गया। इस दौरान एक्टर ने एक इमोशनल स्पीच भी दी।

इमोशनल हुए रणबीर

साथ ही एक्टर ने खुद को दूसरा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी बताया। हाल में सोशल मीडिया पर FFME 2022 का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर सिंह स्टेज पर स्पीच देते नजर आ रहे हैं और साथ ही काफी इमोशनल भी नजर आ रहे हैं। अपनी स्पीच के दौरान एक्टर ने अपने पुराने दिनों को याद किया। साथ ही उन्होंन इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को याद किया।

रणवीर सिंह ने अवॉर्ड किया रिसीव

रणवीर सिंह ने अवॉर्ड रिसीव करने के दौरान इमोशनल स्पीच दी और रणवीर सिंह ने बताया कि 'पहला पोर्टफोलियो बनवाने के लिए उनके पिता ने पैसे खर्च किए थे'। रणवीर सिंह ने इस किस्से को याद करते हुए कहा कि 'करियर की शुरुआत में जब उन्हें अपना पोर्टफोलियो बनवाना था तब ये तय किया कि हम किसी बड़े फोटोग्राफर से पोर्टफोलियो बनवाएंगे, लेकिन उस फोटोग्राफर ने रणवीर सिंह ने 50 हजार रुपये मांगे थे'।

यह भी पढ़ें: और संन्यासी बन गई.... 'Aashiqui' फेम Anu Aggarwal के साथ ऐसा क्या हुआ था?


मिल गया दूसरा शाहरुख खान

रणवीर सिंह ने बताया कि 'तब पापा ने ये पैसे खर्च किए थे'। साथ ही अपनी स्पीच में रणवीर ने उस किस्से को भी याद किया 'जब यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने उन्हें दूसरा शाहरुख खान कहा था'। एक्टर ने बताया कि 'उन्होंने मुझ पर जब चांस लिया जब कोई नहीं ले रहा था'। रणबीर सिंह ने यशराज की बात को याद करते हुए आगे बताया कि 'जैसे ही उन्होंने मुझे तो उन्होंने कहा मुझे मेरा अगला शाहरुख खान मिल गया'।

बेहद खराब था ऑडिशन

साथ ही एक्टर ने अपने पहले ऑडिशन को याद करते हुए कहा कि 'वो तो बेहद खराब था'। वीडियो में एक्टर ने बताया कि ‘आपको याद है मम्मी, छोटे वाले घर में… मेरा ऑडिशन बहुत खराब गया था। मैं वापस आया और मैंने कहा कि मम्मा मुझे पता नहीं कि मेरा सपना पूरा होगा भी या नहीं’। इतना ही नहीं रणवीर के वीडियो पर उनके फैंस रिएक्शन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Aindrila Sharma Death: 24 साल की बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का निधन