
'Pushpa 2' को लेकर Rashmika Mandanna के मुंह से निकल गई ये बात
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जल्द ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) के साथ अपकमिंग फिल्म 'गुडबाय' (GoodBye) में नजर आने वाली हैं। हाल में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है। इसी के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म की पूरी टीम पहुंची, जिन्होंने साथ में खूब सारी मस्ती की और साथ ही इस फिल्म के बारे में वहां मौदूज सभी रिपोर्टर्स से बात की। इन्हीं में से एक रश्मिका मंदाना जो ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची थी, जिनकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इवेंट में रश्मिका मंदाना अनारकली आउटफिट में पहुंची थीं। एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। इसी दौरान रश्मिका मंदाना ने अपनी फिल्म 'गुडबाय' के साथ-साथ अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर भी बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने इस फिल्म को लेकर ऐसा खुलासा किया, जो फैंस को खुश कर सकता है।
रश्मिका मंदाना फिल्म 'पुष्पा- द राइस' में भी नजर आई थीं, जिसमें उनके किरादर को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के डायलॉग से लेकर गानों तक सभी को काफी पसंद किया गया था। साथ ही फिल्म से अल्लू अर्जुन का स्टाइल भी काफी पसंद किया गया था।
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant को छोड़ इस पाकिस्तानी क्रिकेटर पर आया Urvashi Rautela का दिल! वीडियो हो रहा वायरल
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थीं, जिसके बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग में अल्लू अर्जुन अगस्त से लगे हुए हैं। वहीं अपनी फिल्म 'गुडबाय' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रश्मिका मंदाना ने फिल्म की शूटिंग को केर एक बड़ा खुलासा किया।
'पुष्पा' को लेकर पूछे गए सवाल पर रश्मिका मंदाना ने कहा कि 'मैं अपना सपना जी रही हूं। अल्लू अर्जुन सर के साथ मैं कुछ दिनों में पुष्पा-2 पर भी काम शुरू करने वाली हूं'। एक्ट्रेस ने लिखा कि 'लेकिन अभी मैं अमिताभ बच्चन सर के साथ की गई फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर रही हूं। इस बारे में और मैं क्या ही कह सकती हूं'।
यह भी पढ़ें:'मना करने के बावजूद Alia Bhatt...', उज्जैन में एक्ट्रेस के बिना दर्शन किए लौटने पर बोले Ayan Mukerji
Published on:
08 Sept 2022 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
