
रवीना टंडन जल्द इस फिल्म में आएंगी नजर
Raveena Tandon Movie: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) जल्द नई फिल्म में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस 90 दशक की सुपरहिट फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' (Andaz Apna Apna 2) के सीक्वल से बॉलीवुड में एक बार फिर एंट्री करने जा रही हैं। खबरें है कि अंदाज अपना-अपना 2 फिल्म की कास्ट पूरी हो गई है। इसमें रवीना टंडन को 'कर्मा कॉलिंग' सीरीज के बाद कास्ट किया गया है।
बता दें, डायरेक्टर स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और चर्चा है कि इस सीक्वल में रवीना टंडन हो सकती हैं। 1994 की मशहूर बॉलीवुड फिल्म ने अपनी अनोखी कहानी से हर किसी के दिल में एक जगह बना ली थी। फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे फेमस बी-टाउन सेलिब्रिटी थे।
रवीना टंडन ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान ये बताया है कि वह जल्द कल्ट कॉमेडी ड्रामा के रीमेक में एक्टिंग करती नजर आएंगी। रवीना ने कहा, "मुझे यह करना अच्छा लगेगा।" रवीना का मानना है कि 'अंदाज़ अपना अपना' एक 'अच्छी कॉमेडी' थी और वह इसका हिस्सा बनना पसंद करेंगी।
Published on:
03 Apr 2024 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
