
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का आज जन्मदिन है और वो 48 साल की हो गई हैं। रवीना टंडन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, वो अपने जमाने की सबसे मशहूर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल रही हैं। साल 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली रवीना चार बच्चों की मां हैं। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। एक्ट्रेस ने अपनी बड़ी दो बेटियों को गोद लिया है और एक्ट्रेस रवीना की तरह ही खूबसरत उनकी बेटियां भी हैं।
इतना ही नहीं उनकी छोटी बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) का तो वाकई में कोई जवाब नहीं है। अपने टीनेज में ही वे कई दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। अपनी मां की तरह ही राशा ग्लैमरस और स्टाइलिश भी हैं। गौरतलब हो कि जीवन के 16 बसंत देख चुकी राशा काफ़ी हॉट और सेक्सी दिखती हैं। तो आइए बात करते हैं उन्हीं की और देखते हैं उनकी बचपन से लेकर अब तक की एक से बढ़कर एक तस्वीरें…
रवीना ने साल 1995 में 21 साल की उम्र में दो बेटियों पूजा और छाया को गोद लिया था। उस समय दोनों बच्चियों की उम्र 11 और 8 साल थी। इसके बाद 22 फरवरी 2004 को रवीना ने अनिल थडानी से शादी कर ली और दोनों के दो बच्चे हुए एक बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन।
राशा भी अपनी मां की तरह बेहद खूबसूरत हैं। इसके साथ ही वो काफी टेलेंटेड भी हैं। कुछ समय पहले रवीना ने इंस्टाग्राम पर राशा की रिपोर्ट कार्ड (मार्कशीट) शेयर की थी जिसके मुताबिक राशा ने वर्ल्ड लिटरेचर, ज्योगरॉफी, इतिहास और इंगलिश लेग्वेज, फिजीकल एजुकेशन, ग्लोबल पर्सपेक्टिव में ए ग्रेड हासिल किया था।
16 मार्च 2005 को जन्मीं रवीना की बेटी राशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उनके फॉलोअर्स की संख्या 110k के पार हो गई है। राशा के बारे में यह बात कम ही लोग जानते हैं कि वो ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं। रवीना ने खुद राशा के साथ फोटो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी थी।
इसके अलावा राशा गाने का भी शौक रखती हैं और गाना गाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं। साथ ही राशा कीबोर्ड जैसे इंस्ट्रूमेंट भी बजाती हैं। साथ ही राशा को फोटोग्राफी करने का भी शौक है। हाल ही में उन्होंने अपनी पहली वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की थी।
राशा इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। खूबसूरती के मामले में वो दूसरे कई स्टार किड्स को कड़ी टक्कर देती हैं फिर बात चाहे शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की हो या अजय देवगन की बेटी न्यासा की।
बता दें कि रवीना टंडन ने 21 की उम्र में दो बेटियों (छाया और पूजा) को गोद लिया था। रवीना ने साल 2004 में फिल्म निर्माता अनिल थडानी से शादी रचाई थी। रवीना अब पूजा और छाया के साथ-साथ राशा थडानी और रणबीर की भी मां हैं। रवीना ने अपने गोद ली हुई बेटियों को दोस्त की तरह ही पाला था। रवीना अपनी बेटी की शादी भी कर चुकी हैं और कम ही उम्र में रवीना नानी भी बन चुकी हैं। आने वाले समय में रवीना टंडन 'आरण्यक' (Aranyaka) में नजर आएंगी।
Published on:
20 Jan 2022 04:02 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
