scriptRaveena Tandon terms her permed hair as ghastly thing | 'अंदाज अपना अपना' में घुंघराले बालों को लेकर बोलीं रवीना टंडन, मैं ऐसी भयानक चीज कैसे कर सकती हूं' | Patrika News

'अंदाज अपना अपना' में घुंघराले बालों को लेकर बोलीं रवीना टंडन, मैं ऐसी भयानक चीज कैसे कर सकती हूं'

Published: May 15, 2021 06:52:15 pm

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी मूवी 'अंदाज अपना अपना' में हेयरस्टाइल को लेकर बयान दिया है कि ये भयानक थी। वे कहती हैं कि लोगों को लगा कि मैंने इस तरह के बालों की विग पहनी है, लेकिन ये विग नहीं मेरे असली बाल थे।

raveena_tandon.png

मुंबई। बॉलीवुड मूवी 'अंदाज अपना अपना' एक बेहद सफल मूवी रही है। इस मूवी में आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर और परेश रावल ने मुख्य किरदार निभाए थे। इस मूवी से जुड़े कई रोचक किस्से हैं। इनमें से एक है रवीना टंडन की हेयरस्टाइल से जुड़ा एक किस्सा। रवीना का कहना है कि इस मूवी में उनकी हेयरस्टाइल 'भयानक' थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.