
Raveena Tandon से लेकर Sonali Bendre तक, ये एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर रहीं हिट लेकिन यहां हो गई फ्लोप
80 से दशक लेकर 90 तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री पर राज किया है. उनकी फिल्मों और अदाकारी को बेहद पसंद किया जाता था. अपने दौर में इन एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है, लेकिन इन एक्ट्रेस में कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में तो अपना कमाल दिखाया है, लेकिन टीवी की दुनिया में ज्यादा चल नहीं पाईं.
वैसे अगर देखा जाए तो टीवी स्टार्स जब भी बॉलीवुड में डेब्यू करते हैं वो उनकी फिल्में काफी अच्छी चलती हैं. वहीं जब भी कोई बड़ा बॉलीवुड स्टार टीवी की दुनिया में कदम रखता है तो खबरें तो आती हैं, लेकिन वो खुद उन खबरों की तरह छा नहीं पाते. आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टीवी की दुनिया में कदम तो रखा, लेकिन अपना ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं और फ्लॉप हो गईं.
रवीना टंडन (Raveena Tandon)
90 के दशक में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक के बाद एक हिट फिल्मों में काम किया और अपना जबरदस्त नाम बनाया. अपने दौर में रवीना टंडन का नाम टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार था. उन्होंने अपने दौर के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया, लेकिन बहुत ही कम लोग ये जानते हैं कि रवीना टंडन टीवी की दुनिया में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं, लेकिन यहां इनका सिक्का कुछ खास चला नहीं, जितना नाम रवीना ने फिल्मी सफर में हासिल किया उतना नाम वो टीवी की दुनिया में बनाने में असफल रहीं. उन्होंने टीवी सीरियल 'साहिब बीवी गुलाम' में छोटी बहू का रोल निभाया था.
श्रीदेवी (Sridevi)
बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनकी हिट फिल्मों के सहारे आज भी उनकी यादों को ताजा किया जाता रहता है. श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरूआत बाल कलाकार के तौर पर की थी और अपने आखिर समय तक वो टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती थीं. वो अपने दौर की पहली महिला सुपरस्टार कही जाती हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वे टीवी की दुनिया में फ्लॉप रहीं. श्रीदेवी टीवी शो 'मालिनी आइय्यर' में लीड रोल में नजर आई थीं.
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का नाम भी अपने दौर की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने भी अपने दौर में कई हिट फिल्मों में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन जब उन्होंने भी टीवी पर अपना डेब्यू दिया तो फ्लॉप साबित हुईं. सोनाली टीवी सीरियल 'अजीब दास्तां है' में नजर आई थीं.
भाग्यश्री (Bhagyashree)
सलमान खान (Salman Khan) की एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस भाग्यश्री ने फिल्म 'मैने प्यार किया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी ये पहली फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी. इसके बाद वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं. बता दें कि भाग्यश्री ने टीवी की दुनिया में भी अपना हाथ आजमाने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहीं. वो टीवी सीरियल 'लौट आओ तृषा' में नजर आईं थी.
Published on:
31 Mar 2022 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
