
Raveena Tandon troll on support tanushree dutta controversy
इन दिनों तुनश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद के कारण पूरा बॅालीवुड जगत गर्माया हुआ है। सभी सेलेब्स इस मुद्दे को लेकर आपस में खींचतान कर रहे हैं। कोई तनुश्री के पक्ष में है तो कोई नाना के। इस विवाद पर हाल में रवीना टंडन ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने ट्वीट के जरिए इंडस्ट्री के बड़े पहलू को लोगों के सामने पेश किया। पर उनके ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल, रवीना टंडन ने वर्कप्लस पर महिलाओं के साथ होने वाले शोषण को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'वर्कप्लेस में होने वाली छेड़छाड़ क्या परिभाषित करती है? सच तो ये है कि जब पति हीरोइनों का कॅरियर तबाह कर रहे होते हैं तो प्रेमिकाएं-पत्नियां चुप होती हैं, फ्लर्ट खत्म होने के बाद वे एक्ट्रेसेस का कॅरियर बर्बाद कर देते हैं।'
लोगों ने उनके इस ट्वीट को एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अक्षय कुमार से जोड़ दिया और कहा कि वह इस ट्वीट के जरिए अपनी आप-बीती सुना रही हैं। लोगों ने लिखा,
अक्षय कुमार ने आपसे शादी नहीं की तो ऐसा करेंगे क्या?
क्या आप अक्षय कुमार और टि्वंकल खन्ना के बारे में बात कर रही हैं?
इसपर रवीना ने फिर ट्वीट करते हुए लोगों के मुंह बंद करे। एक्ट्रेस ने कहा, 'कुछ लोग बिना कुछ मेरे बारे में जानें मुझे मेरे पास्ट से कनेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा ऑब्जरवेशन सिर्फ मेरी जिंदगी के बारे में नहीं है। ये सब उसके बारे में है जो मैंने इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होते हुए देखा है। मेरे फ्रेंड्स मेरी प्रतिक्रिया उससे जुड़ी हुई है न कि मैं किसी एक इंसान पर निशाना नहीं साध रही हूं।'
Published on:
06 Oct 2018 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
