
जब Reena Roy की ड्रेस देख चिढ़ गई थीं Rekha, फिल्म की शूटिंग के वक्त खड़ा कर दिया था हंगामा
70 से लेकर 80 के देशक में बॉलीवुड पर कई हसीन और खूबसूरत अदाकाराओं ने राज किया है. उस दौर में लोग उनकी फिल्में देखने के लिए खूब लंबी लाइन लगा लेते थे. इन्हीं में से रीना रॉय (Reena Roy) और रेखा (Rekha) का भी नाम शामिल है. दोनों अपने दशक की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक थीं. दोनों की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं थी. दोनों ने अपने करियर में इंडस्ट्री की हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें उनकी किरदारों को आज भी पसंद किया जाता है, बल्कि रेखा तो आज भी अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
दोनों ने फिल्म 'नागिन' (Naagin) में साथ काम किया था. ये फिल्म साल 1976 में रीलीज हुइ थी, जिसको राजकुमार कोहली ने प्रोड्यूस किया था. ये अपने जामने ही सुपरहिट फिल्मों के सूची में शामिल है, लेकिन आज हम आपको जो किस्सा बताने जा रहे हैं वो काफी दिलचस्प है. दरअसल, फिल्म में रेखा और सुनील दत्त पर एक गाना 'तेरे इश्क का मुझपे हुआ ये असर है' शूट किया जाना था. इस गाने के लिए कई ड्रेसेज रिजेक्ट करने के बाद रेखा ने अपने लिए एक ड्रेस फाइनल की थी. इसके बाद दोनों के इस गाने से पहले फिल्म में रीना रॉय और जितेंद्र का गाना 'तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना', शूट किया जाने लगा.
गाने की शूटिंग के दौरान रेखा भी वहां मौजूद थीं. खबारों की माने तो रेखा की नजर रीना रॉय की ड्रेस पर पड़ गई. वो उनकी ड्रेस से काफी अच्छी लग रही थी. वो ये देखकर आग बबूला हो गईं. इसके बाद रेखा सीधे फिल्म के प्रोड्यूसर राजकुमार कोहली के पास गईं और उनसे कहा कि 'मेरी ड्रेस चेंज कीजिए'. प्रोड्यूसर ने हैरान होकर उनसे कहा कि 'ड्रेस तो तैयार हो गई है', लेकिन रेखा ने साफ कह दिया कि 'उस ड्रेस में मैं शूट नहीं करूंगी. आपने मुझसे अच्छी ड्रेस रीना रॉय को दी है. मुझे उससे अच्छी ड्रेस दीजिए वर्ना किसी और से वो गाना शूट करवा लिजिए'.
रेखा का उन दिनों बहुत बड़ा नाम था. कोई प्रोड्यूसर उनकी नाराजगी नहीं झेल सकता था. आखिरकार राजकुमार कोहली को रेखा की बात माननी पड़ी. बता दें कि रीना राय और रेखा दोनों ही अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ और लव अफेयर्स को लेकर भी खूब चर्चाओं में रही हैं. उस जमाने में रीना रॉय का नाम इंजस्ट्री के मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के साथ जोड़ा जाता था तो वहीं रेखा (Rekha) का नाम अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ खूब सुर्खियों में रहा है.
Updated on:
27 Mar 2022 10:49 am
Published on:
27 Mar 2022 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
