29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेमो डिसूजा ने लिजेल संग रचाई तीसरी शादी, वरुण धवन ने ऐसे लिए मजे

वरुण ने सोशल मीडिया पर रेमो की तीसरी शादी की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर, रेमो और लिजेल भी हैं ...

less than 1 minute read
Google source verification
shraddha kapoor remo d'souza varun dhawa

shraddha kapoor remo d'souza varun dhawa

मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा ने अपनी शादी के 20 साल पूरे कर लिए हैं। रेमो ने इस दिन का जश्न एक अनोखे तरीखे से मनाया है। उन्होंने अपनी पत्नी लिजेल से तीसरी बार शादी की है। दोनों क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से तीसरी बार शादी के बंधन में बंधे। रेमो डिसूजा और लिजेल ने घरवाले और फिल्मी जगत से भी कई सितारे शामिल हुए। रेमो की आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने भी इस समारोह में शिरकत की।

वरुण ने सोशल मीडिया पर रेमो की तीसरी शादी की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर, रेमो और लिजेल भी हैं। एक्टर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'रेमो डिसूजा और लिजेल बधाई हो, लोग एक बार नहीं कर पाते और आपने तीन बार कर ली।'

'स्ट्रीट डांसर 3डी' की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अगले साल 24 जनवरी को यह मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार, लिजेल डिसूजा द्वारा निर्मित और रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित है। फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभूदेवा और नोरा फतेही मुख्य किरदार में हैं।