31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में दरवाजे पर खड़े रहते थे मेल एक्टर्स-प्रोड्यूसर्स, रवीना टंडन को लेकर फेमस एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

Renuka Shahane Revelation: एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने रवीना टंडन को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि रवीना टंडन डर के साए में जीती थीं, दरिंदों से बचने को रोज होटल बदलती थीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Nov 11, 2025

Renuka Shahane Revelation About Raveena Tandon

रवीना टंडन के बारे में रेणुका शहाणे का खुलासा (इमेज सोर्स: X & IMDb)

Revelation About Raveena Tandon: बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया जितनी बाहर से खूबसूरत दिखती है, उसके पीछे उतने ही डर, समझौते और अंधेरे किस्से छिपे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने ऐसा खुलासा किया है, जिसने इंडस्ट्री के इस अंधेरे पहलू को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

‘स्क्रीन’ के साथ बातचीत में रेणुका शहाणे ने बताया कि 90 के दशक में रवीना टंडन को अपनी सुरक्षा के लिए हर दिन होटल रूम बदलना पड़ता था। यह सुनकर हर कोई हैरान रह गया, आखिर एक स्टार एक्ट्रेस को ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ी?

रात में दस्तक देते थे दरिंदे

रेणुका के मुताबिक, जब रवीना टंडन आउटडोर शूट पर होती थीं, तो रात के सन्नाटे में उनके होटल रूम के दरवाजे पर लोग आ जाते थे। दस्तक देने वाला भी कोई आम लोग नहीं थे, बल्कि मेल एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और इंडस्ट्री के कुछ प्रभावशाली लोग थे।

रवीना को इस हद तक डर लगा रहता था कि वह हर रात किसी नए होटल में शिफ्ट हो जाती थीं, ताकि कोई यह न जान सके कि वह कहां ठहरी हैं। उनकी जिंदगी उस वक्त डर और असुरक्षा के साए में बीत रही थी। ये बात उन्होंने खुद मुझे बताई थी, जब मैंने उनकी पूरी बात सुनी तो मैं शॉक्ड हो गई थी।

रेणुका ने किया एक और बड़ा खुलासा

इसी इंटरव्यू (स्क्रीन) में रेणुका ने किया एक और बड़ा खुलासा किया, उन्होंने बताया कि उनके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था। एक मैरिड प्रोड्यूसर ने उन्हें साड़ी ब्रांड का एंबेसडर बनाने को कहा था और बदले में एक महीने तक उनके साथ रहने की शर्त रखी थी। वह सब कुछ (पैसे) देने के लिए भी रेडी था। उसे बस मेरे साथ रहना था।

ग्लैमर के पीछे की सच्चाई

बाहर से देखने पर लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ रोशनी और ग्लैमर है, लेकिन सच्चाई इससे बहुत अलग है। कई एक्ट्रेसेज को अपने करियर की शुरुआत में असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। रवीना टंडन का अनुभव भी इस बात का जीता-जागता उदाहरण है। उन्होंने फिल्मों में काम करने के साथ-साथ अपनी गरिमा और आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए भी लगातार संघर्ष किया। उनके इसी साहस की वजह से आज वे न सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस हैं, बल्कि नई पीढ़ी की एक्ट्रेसेज (महिलाओं) के लिए प्रेरणा भी हैं।