
Rhea Chakraborty used her mother's mobile phone, chatted about drugs
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत ( Shusant Singh Rajput Death Case) के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( Narcotics Control Bureau) की टीम के हाथ रिया चक्रवर्ती ड्रग्स चैटके पूरा डेटा लगा है।
सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ड्रग्स के बारे में बात करने के लिए अपनी मां संध्या के नाम का मोबाइल फोन भी यूज करती थीं। इस मोबाइल फोन से भी कई लोगों से ड्रग्स को लेकर चैट हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक इस मोबाइल फोन का पूरा डेटा NCB की टीम के पास है। बताया जा रहा है कि ED ने जब रिया से फोन मांगा था तो उन्होंने फोन देने से इंकार कर दिया था। लेकिन NCB ने रिया के घर पर छापा मारा था तो वहां के सारे फोन जब्त कर लिए थे।
इस चैट के सामने आने बाद NCB ने अब कई और लोग NCB की रडार पर हैं। एजेंसी का मानना है कि रिया अपनी मां को फोन गुमराह करने के लिए इस्तेमाल कर रही थी। शायद यहीं वजह हैं उसने ED को फोन नहीं दिया।
बता दें ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती मुंबई की भायखला जेल में बंद है। 22 सितंबर तक उन्हें न्यायिक हिरासत में रहना है। रिया की बेल की अपील दो बार खारिज हो चुकी है। जेल में रिया के दिन काफी मुश्किल से कट रहे हैं।
Published on:
14 Sept 2020 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
