
richa chadha
ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं। इन्हें इनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। एक बार फिर ये अपने बयान को लेकर लोगों के निशाने पर आ गई हैं। हाल ही में गलवान को लेकर किए गए ट्वीट पर बवाल मच गया है।
यह भी पढ़ें- कभी रात के अंधेरे में तो कभी पानी के बीचोबीच ऐसे शूट हुए 'दृश्यम 2' के सीन
ऋचा चड्ढा ने सेना को लेकर जो ट्वीट किया है उसे लेकर अब उन पर सेना का अपमान करने के आरोप लग रहा है। हालांकि ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद ऋचा ने माफी भी मांग ली है, लेकिन ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा कुछ किया हो, इससे पहले भी पाकिस्तान का सपोर्ट करती नजर आ चुकी हैं।
ऋचा चड्ढा का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऋचा चड्ढा पाकिस्तान के सपोर्ट में बाते करती दिख रही हैं।
अदाकारा ये वीडियो फिल्म सेक्शन 375 के प्रमोशन के दौरान का है। इस दौरान एक रिपोर्टर ने ऋचा चड्ढा से सवाल पूछा था कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हमारी फिल्मों को बैन कर रहा है और हमारी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार वहां जाकर परफॉर्मेंस दे रहे हैं।
इस पर ऋचा चड्ढा ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा था कि- इस मामले पर मेरा नजरिया सबसे अलग है। मेरा मानना है कि आर्टिस्ट वो हैं जो अमन और शांति के बारे में बाते करते हैं।
मेरे हिसाब से आर्टिस्ट को इसलिए बैन किया जाता है कि कहीं वो दोस्ती न करवा दे। इसके अलावा ऋचा चड्ढा ने ये भी कहा था कि पाकिस्तानी आर्टिस्ट के बैन करने से अगर कोई अटैक नहीं होगा तो शौक से करें बैन, लेकिन इसकी गारंटी कौन देगा।
ऋचा चड्ढा के इस पुराने वीडियो को लेकर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर 'बायकॉट फुकरे 3' ट्रेंड होना शुरू हो गया है।
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय सेना PoK को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है। इसी बयान को लेकर ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया था।
ऋचा ने जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान को कोट करते हुए ट्विटर पर लिखा गलवान हाय कह रहा है। इसके बाद भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर कहा है अपमानजनक ट्वीट। इसे जल्द वापस लिया जाना चाहिए। हमारे सशस्त्र बलों का अपमान करना उचित नहीं है।
यह भी पढ़ें- कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन बनने को तैयार अक्षरा सिंह?
Published on:
25 Nov 2022 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
