17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कुंभ स्नान को बताया महामारी फैलाने वाला इवेंट

तेजी से बढ़ते हुए कोरोनावायरस के बीच हरिद्वार में कुंभ शाही स्नान का आयोजन किया जा रहा है। इस इवेंट पर आपत्ति जताते हुए एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बनी हुईं हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Apr 13, 2021

Richa Chadha Tweet On Kumbh Shahi Snan 2021

Richa Chadha Tweet On Kumbh Shahi Snan 2021

नई दिल्ली। देशभर में एक बार से से कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। रोज़ाना कई नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं एक बार फिर से लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे हालत पैदा हो गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि इस बार कोरोना पहले से खतरनाक है। आम से लेकर खास तक सभी महामारी की चपेट में आने से खुद को बचा नहीं पा रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के सेलेब्स कोरोनावायरस के संक्रमण में आ चुके हैं। वहीं ऐसे में हरिद्वार में महाकुंभ के आयोजन को लेकर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने आपत्ति जताई है।

ऋचा चड्ढा ट्वीट

ऋचा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें महाकुंभ में शामिल हुए लोगों की भीड़ नज़र आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों ने चेहरों पर मास्क तो लगाया है लेकिन सोशल डेस्टिंग के नियमों के पालन की धज्जियां खूब उड़ाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- Richa Chadha ने कोरोना टीकाकरण पर दी अपनी राय, बोलीं- 'पहले नेता लगवाएंगे तभी लगवाऊंगी वैक्सीन !'

लोगों की भीड़ देख आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी को भी कोरोना के फैलाने का डर नहीं सता रहा है। ऐसे में इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋचा चड्ढा लिखती है कि "सबसे ज्यादा फैलाने वाला इवेंट।"

यह भी पढ़ें- जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई बॉलीवुड एक्ट्रेस, गुरुद्वारे में जाकर किया अनाज दान

ऋचा चड्ढा की पोस्ट पर रिएक्शन

बेबाकी से सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने वाली ऋचा चड्ढा की इस पोस्ट पर मिलजुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ लोग ऋचा की इस पर सहमती जताते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग उनका विरोध भी कर रहे हैं। एक यूजर ने ऋचा के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा है कि अगर यह चीज रमज़ान में होती तब शायद आपकी हिम्मत ना होती यह ट्वीट करने की। वहीं, एक यूजर ने एक्ट्रेस को सपोर्ट करते हुए कहा है कि, 'बिना सोचे इन सब चीजों को तुरंत रोक देना चाहिए। यह सरकार के साथ-साथ लोगों को भी समझने की जरूरत है।'

ऋचा चड्ढा की प्रोफेशनल लाइफ

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में वेब सीरीज लाहौर कॉन्फिडेंशियल और फिल्म मैडल चीफ मिनिस्टप में दिखाई दी थीं। ऋचा ने अपनी वेब सीरीज से खूब सुर्खियां बंटोरी थीं। वहीं ऋचा ने अपना प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है। जिसका नाम ‘पुशिंग बटंस स्टूडियों’ है। जल्द एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म भी बनाने जा रही हैं।