29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Father’s Day : पहली बार पिता के बिना रिद्धिमा का फादर्स डे, ऋषि कपूर के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड स्टार्स भी अपने सेाशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने पापा के साथ फोटो शेयर कर उनको याद कर रहे है। हाल ही में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने भी अपने पिता को याद किया है। यह पहली बार है जब ऋषि कपूर के बिना रिद्धिमा (Riddhima Kapoor) फादर्स डे मना रही है।

2 min read
Google source verification
RISHI KAPOOR : जब अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद के घर मिलने पहुंचे ऋषि कपूर, फिर क्या हुआ?

ऋषि ने एक फिल्म में दाऊद का किरदार निभाया

'फादर्स डे' (Father's Day) हर साल जून महीने के तीसरे संडे को मनाया जाता है। हर किसी के लिए यह दिन बहुत खास होता है। क्योंकि हमारे जीवन में माता—पिता का अहम हिस्सा होता है। आज देशभर में फादर्स डे (Father's Day) मनाया जा रहा है। बॉलीवुड स्टार्स भी अपने सेाशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने पापा के साथ फोटो शेयर कर उनको याद कर रहे है। हाल ही में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने भी अपने पिता को याद किया है। यह पहली बार है जब ऋषि कपूर के बिना रिद्धिमा (Riddhima Kapoor) फादर्स डे मना रही है।

रिद्धिमा ने किया ऋषि कपूर को याद
रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फादर्स डे के अवसर पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है। उनके पिता ऋषि कपूर का 2 महीनों पहले ही निधन हुआ था। इसलिए वह पहली बार अपने पिता को फादर्स डे पर विश नहीं कर पा रही हैं। रिद्धिमा कपूर के इमोशनल पोस्ट से पता चलता है कि आज के दिन वह अपने पिता को बहुत मिस कर रही है। उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट में पापा ऋषि कपूर और मां नीतू सिंह की एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ कैप्शन में रिद्धिमा ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने इस फोटो के साथ लिखा- 'हैप्पी फादर्स डे पापा! मैं आपको हमेशा याद करती हूं और आपसे हमेशा प्यार करूगी'। इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी बनाई है। रिद्धिमा के इस पोस्ट पर उन्हें काफी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं।

उर्वशी ने लिखा स्पेशल मैसेज
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी फादर्स डे के मौके पर अपने पिता के लिए लम्बा मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने तिा की डैडीज गर्ल हैं। उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘एडवांस में फादर्स डे की बधाई। मेरे पिता ने मुझे इस खास दिन पर बहुत बड़ा तोहफा दिया है, वह है विश्वास।‘ उन्होंने आगे लिखा, ‘एक लड़की के जीवन में उनके जीवन का पहला आदमी होता है। यहीं इंसान उनके जीवन पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है।‘