15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक कांड से बुरे फंसे, बेटे के लिए संजय दत्त से लिया पंगा, कैंसर ने ली जान, जानें कौन है ये फेमस एक्टर

Birth Anniversary: दिवंगत एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता था। अपनी पत्नी से गर्लफ्रेंड के लिए नोट लिखवाते थे इस सुपरस्टार के पिता…

2 min read
Google source verification
Rishi Kapoor Birth Anniversary

Rishi Kapoor Birth Anniversary

Rishi Kapoor Birth Anniversary: बॉलीवुड को शानदार फिल्में देने वाले ये सुपरहिट हीरो जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, वह आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका पूरा खानदान फिल्म इंडस्ट्री की आन बान और शान के लिए जाना जाता है। ये भी उन्हीं में से एक थे। इनकी पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। हम बात कर रहे हैं। रणबीर कपूर के पिता और नीतू सिंह के पति ऋषि कपूर की। ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।

ऋषि कपूर और नीतू सिंह की लव स्टोरी (Rishi Kapoor and Neetu Singh Love Story)

ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को मुंबई में हुआ था। ऋषि ने फिल्म इंडस्ट्री में कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है। उनकी जोड़ी नीतू कपूर के साथ फैंस को काफी पसंद आती थी। खुद ऋषि कपूर ने बताया था कि वह नीतू सिंह से साल 1974 में फिल्म जहरीला इंसान की शूटिंग के दौरान मिले थे और एक ही नजर में मुझे नीतू से प्यार हो गया था। उसी दौरान उनकी गर्लफ्रेंड से उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गई और वह दुखी हो गए थे। इसके बाद उन्होंने उसे मनाने की पूरी कोशिश की, तब नीतू सिंह ने उसे टेलीग्राम लिखने में ऋषि की मदद की थी” इसके बाद ऋषि और नीतू दोनों करीब आ गए और फिर जल्द दोनों ने शादी कर ली।

स्कूल में कांड कर बुरे फंसे थे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor movie)

एक कांड में ऋषि कपूर फंस गए थे। वह फिल्मों में एंट्री कर चुके थे। उन्होंने ‘मेरा नाम जोकर’ से इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। वह उन दिनो स्कूल में पढ़ते थे और उन्हें सिगरेट की लत लग गई थी। स्कूल के बाहर रोज सिगरेट खरीद कर पीते थे। देखते-देखते दुकानदार के 300 रुपए हो गए। ऋषि को पैसे नहीं लौटा पा रहे थे। दुकानदार ने उन्हें धमकी दी की वो आरके स्टूडियो जाकर उनके पिता को सब बता देगा। ऋषि काफी डर गए थे, पर दुकानदार ने ऐसा किया नहीं और फिर जब ऋषि बड़े स्टार बने तो उस दुकान पर गए और उसे गले लगाया।

यह भी पढ़ें :तलाक के 1 महीने बाद ही नताशा को सताई हार्दिक की याद! लिया यूटर्न, आ गई वापिस

ऋषि कपूर फिल्मों में जितने रोमांटिक किरदार निभाते थे असल जिंदगी में काफी गुस्से वाले थे। खुद रणबीर ने बताया, “जब मैं छोटा था तो मुझे संजय सर ने काफी महंगी बाइक गिफ्ट की थी। जिसे मैंने काफी समय तक छुपाकर रखा, पर एक दिन पापा ने वो देख ली और फिर संजय सर को फोन किया और खूब गुस्सा किया। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को बिगाड़ना बंद करो, इसको तेरे जैसा मत बना"।