वर्ष 1996 में ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की एक फिल्म रिलीज हुई थी ‘प्रेमग्रंथ’। ऋषि ने इसी फिल्म को लेकर ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, फिल्म ‘प्रेमग्रंथ साल 1994 में साउथ अफ्रीका में रंगभेद खत्म होने के तुरंत बाद रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी।’ इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा,’मुझे नहीं पता था कि यह डॉक्यूमेंट्री अभी भी मौजूद है जिसे गाने की मेकिंग के दौरान बनाया गया था।’
ऋषि कपूर के इस ट्वीट के बाद माधुरी भी खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने ऋषि के इस ट्वीट का जवाब दिया। जवाब देते हुए उन्होंने लिखा ‘इसे देखकर अच्छा लगा और पुरानी यादें ताजा हो गई।’
नब्बे के दशक में ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। उन्होंने साथ में तीन फिल्में की हैं। ‘प्रेमग्रंथ’ भी उनमें से एक है। इस फिल्म को राजीव कपूर ने डायरेक्ट किया था। फिलहाल माधुरी दीक्षित टीवी पर एक डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’ की जज के रूप में नजर आ रही हैं। वहीं हाल में उनकी पहली मराठी फिल्म बकेट लिस्ट भी रिलीज हुई है। इसी फिल्म से उन्होंने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपने कॅरियर कि शुरुआत की है। वहीं ऋषि कपूर को आखरी बार फिल्म ‘102 नॉटआउट’ में बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया।