Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषि कपूर ने खोला 22 साल पुराना राज, खुद को रोक नहीं पाई माधुरी, दिया यह जवाब

इस बार वे किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि अपनी एक पुरानी फिल्म की वजह से सुर्खियों में हैं

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 10, 2018

Madhuri and Rishi Kapoor

Madhuri and Rishi Kapoor

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर अक्सर अपने बयानों के कारण सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरते रहते हैं। उनके विवादित बयानों के कारण सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन इस बार वे किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि अपनी एक पुरानी फिल्म की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल ऋषि कपूर ने अपनी 22 साल पुरानी फिल्म 'प्रेमग्रंथ' को एक ट्वीट किया है, जिसके बाद वे सुर्खियों में आ गए हैं।

अफ्रिका में रंगभेद खत्म होने के बाद पहली भारतीय फिल्म:
वर्ष 1996 में ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की एक फिल्म रिलीज हुई थी 'प्रेमग्रंथ'। ऋषि ने इसी फिल्म को लेकर ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, फिल्म 'प्रेमग्रंथ साल 1994 में साउथ अफ्रीका में रंगभेद खत्म होने के तुरंत बाद रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी।' इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा,'मुझे नहीं पता था कि यह डॉक्यूमेंट्री अभी भी मौजूद है जिसे गाने की मेकिंग के दौरान बनाया गया था।'

माधुरी ने दिया जवाब:
ऋषि कपूर के इस ट्वीट के बाद माधुरी भी खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने ऋषि के इस ट्वीट का जवाब दिया। जवाब देते हुए उन्होंने लिखा 'इसे देखकर अच्छा लगा और पुरानी यादें ताजा हो गई।'

पसंद की जाती थी माधुरी और ऋषि की जोड़ी:
नब्बे के दशक में ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। उन्होंने साथ में तीन फिल्में की हैं। 'प्रेमग्रंथ' भी उनमें से एक है। इस फिल्म को राजीव कपूर ने डायरेक्ट किया था। फिलहाल माधुरी दीक्षित टीवी पर एक डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' की जज के रूप में नजर आ रही हैं। वहीं हाल में उनकी पहली मराठी फिल्म बकेट लिस्ट भी रिलीज हुई है। इसी फिल्म से उन्होंने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपने कॅरियर कि शुरुआत की है। वहीं ऋषि कपूर को आखरी बार फिल्म '102 नॉटआउट' में बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया।