
आरजे महविश पर लोगों ने लगाया दूसरे का पति चुराने का आरोप
Rj Mahvash Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक इसी हुआ है। कपल ने जल्द से जल्द रिश्ता खत्म करने की कोर्ट में अपील की थी। धनश्री और चहल ने कोरोना के समय एक दूसरे से शादी की थी, लेकिन कपल के रिश्ता में कुछ सालों बाद ही दरार आ गई। रिपोर्ट में कहा गया कि चहल शादीशुदा होते हुए धनश्री को आरजे महविश के लिए धोखा दे रहे थे। तलाक के बाद से लगातार चहल और आरजे महविश को एक साथ देखा जाता आया और महविश पर चहल के तलाक का इल्जाम भी यूजर्स लगाते हैं, ऐसे में आरजे महविश ने इसी का जवाब दिया है और चीटिंग पर बात की है।
आरजे महविश पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक एक्ट्रेस हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है। वह अपने फैंस को अपनी हर अपडेट देती रहती हैं, इस बीच अब महविश ने एक पोस्ट शेयर किया था, जो सुर्खियों में आ गया है। इस पोस्ट में महवश ने ‘चीटिंग’ पर बात की थी, उन्होंने बताया था कि क्या-क्या करना चीटिंग है? आरजे महविश ने वीडियो में कहा कि किसी को सीक्रेट मैसेज करना चीटिंग है। किसी के मैसेज डिलीट करना चीटिंग है। अपने एक्स से छुपकर बात करना चीटिंग है।
महविश ने आगे लिखा था, “अपनी स्नैपचैट आईडी उससे छुपाना चीटिंग। कोई हॉट कपल साइड से निकले, तो उसे घूर-घूरकर घर तक छोड़कर आना चीटिंग। छुप-छुपकर मिलना चीटिंग।” इस पोस्ट को शेयर करते हुए महविश ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा था। इसी पोस्ट पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “शादीशुदा लड़के के साथ रहना भी चीटिंग है।” दूसरे ने लिखा, “शादीशुदा लड़के का डिवोर्स कराना भी चीटिंग।” तीसरे ने लिखा, “रिलेक्स गाइज चहल को बता रही है।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि किसी के पति को चुराना भी चीटिंग पीरियड में ही आता है।
एक यूजर ने जब महविश के लिए कहा कि दूसरे लोगों के पति को चुराना भी चीटिंग है तो इसी कमेंट पर आरजे महविश ने रिप्लाई दिया। उन्होंने लिखा कि मैंने चुराया नहीं, इसलिए मुझे नहीं पता, लेकिन हां किसी का पति चुराना चीटिंग है।” अब महविश का ये जवाब तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स उनके पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और उन पर चहल और धनश्री के तलाक का इल्जाम लगा रहे हैं।
Published on:
29 Jul 2025 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
