
अजय देवगन के साथ काम करने से पहले ही नर्वस हो गई थी ये एक्ट्रेस, मगर मिलने के बाद हो गई सहज
'रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' में अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार अभिनेत्री राशि खन्ना ने बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया है। राशि खन्ना ने रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस से वेब सीरीज में डेब्यू किया है। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं।
अजय देवगन के साथ काम करने का अनुभव शेयर करते हुए राशि खन्ना ने बताया कि वो पहले बहुत नर्वस थीं, लेकिन शूटिंग के दौरान अजय का दूसरा ही रूप सामने आया। राशि कहती हैं- "ईमानदारी से कहूं तो मैं उनके साथ काम करने को लेकर बहुत नर्वस थी। लेकिन, जब उनसे मुलाकात हुई तो महसूस किया कि वो बेहद विनम्र इंसान हैं। उनके साथ बातचीत करना बड़ा आसान है। मैं अपने किरदार को निभाने में जितना भी कामयाब हुई, वो उनकी और हमारे निर्देशक की वजह से।"
राशि ने आगे कहा- "अजय सर बहुत सपोर्टिव रहे और मुझे सहज महसूस करवाते रहे। कुछ दृश्य मैं उनकी मदद के बिना नहीं कर सकती थी। खासकर, मेरा इंट्रोडक्शन सीन। वो बहुत अनुभवी हैं और उनसे कैमरा एंगल, भावनाओं का इजहार या सहजता के साथ परफॉर्म करना जैसी बहुत-सी बातें सीखीं।"
यह भी पढ़ें: इस फिल्म में होठों को सुर्ख लाल दिखाने के लिए आमिर खान ने खाया लगभग 10,000 पान
आपको बता दें, सफल ब्रिटिश श्रृंखला लूथर की रीमेक, 'रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' एक पुलिस वाले की सच्चाई को उजागर करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की यात्रा पर एक आकर्षक और डार्क टेक है।
बता दें, 'रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' विशेष रूप से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 मार्च, 2022 से हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध होगी। बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, क्राइम ड्रामा में राशी खन्ना, ईशा देओल, अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा सहित कई कलाकार इसमें मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: यूक्रेन में हो रहे धमाकों पर कई बॉलीवुड स्टार्स का आया रिएक्शन, रूस और पुतिन को दी नसीहत
Published on:
27 Feb 2022 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
