29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anupamaa’ ऐक्ट्रेस Rupali Ganguly के पिता को धर्मेन्द्र की वजह से बेचना पड़ा था अपना घर

टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली मशहूर निर्माता-निर्देशक अनिल गांगुली की बेटी हैं। अनिल गांगुली ने कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है लेकिन धर्मेंद्र की एक फिल्म ने उन्हें घर बेचने पर मजबूर करवा दिया था। जिसका खुलासा अब रूपाली गांगुली ने किया है।

2 min read
Google source verification
Rupali Ganguly

टीवी शो अनुपमा फेम रुपाली गांगुली आज 6 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ‘अनुपमा’ (Anupamaa) फेम एक्ट्रेस के पिता अनिल गांगुली (Anil Ganguly) एक जाने माने फिल्ममेकर थे। कई बार फिल्म बनाते समय फिल्ममेकर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। फिल्म हिट हो गई तो मालामाल अगर फ्लॉप हो गई या फिर किसी वजह से डिले हो गई तो बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है।

हिंदी सिनेमा के शोमैन रहे राज कपूर (Raj Kapoor) भी ऐसे हालात से गुजर चुके हैं। कुछ ऐसे ही दिनों के बारे में रुपाली ने भी बताया। रुपाली गांगुली ने हाल ही में एक खुलासा किया और बताया कि ऐक्टर धर्मेन्द्र की वजह से उनके पिता अनिल गांगुली (Anil Ganguly) को अपना घर तक बेचना पड़ा था।

धमेंद्र की गलती की वजह से रूपाली के निर्देशक पति को बेचना पड़ा था घर

एक्‍ट्रेस रूपाली गांगुली ने खुलासा किया है कि उनके फिल्म निर्माता पिता अनिल गांगुली को एक फिल्म जो वह अभिनेता धर्मेंद्र के साथ कर रहे थे लेकिन उनकी शूटिंट पूरी करने में देरी की वजह से उन्‍हें अपना घर बेचना पड़ा। एक साक्षात्कार में रूपाली गांगुली ने कहा कि फिल्म को पूरा होने में चार साल लगे और इसका कारण मेरे परिवार के लिए भारी नुकसान हुआ। रूपाली ने कहा कि इसने उनके पिता को बुरी तरह प्रभावित किया क्योंकि उनकी यूएसपी तेजी से फिल्में बना रही थी।

मेरे पिता फुटपाथ पर रहे

रूपाली ने कहा हमने एक बहुत ही जमीनी मध्यम वर्ग परिवार की परवरिश पाई है क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया था। वह कलकत्ता से भागकर मुंबई आए थे, और फुटपाथ पर रहे। उन्होंने जगजीत सिंह और उनके साथ रहने वाले सभी लोगों के साथ अपना कमरा साझा किया। सभी एक साथ संघर्ष कर रहे हैं। मेरे पिता बहुत मुश्किलों में समय गुजारा था और इस मुकाम पर पहुंचे थे।

धर्मेंद्र के साथ इस फिल्म में किया था काम


रुपाली गांगुली ने कहा कि उनके पिता को उन दिनों तेजी से और जल्दी फिल्म खत्म करने के लिए जाना जाता था इसलिए इस बात का उनकी इमेज पर भी प्रभाव पड़ा था। अनिल गांगुली ने साल 1991 में आई फिल्म 'दुश्मन देवता' में काम किया था। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, आदित्य पंचोली, गुलशन ग्रोवर, श्रीराम लागू और सोनम में भी अहम किरदार निभाए थे।

पिता की कई फिल्मों में दिखी हैं रुपाली
अपने पिता के निर्देशन में बनी कई फिल्मों 'साहेब' (1985), 'मेरा यार मेरा दुश्मन' (1987), 'अंगारा' (1997)जैसी कई फिल्मों में रुपाली भी नजर आई थीं। रुपाली कई टीवी शोज़ में जैसे 'संजीवनी', 'साराभाई वर्सेज़ साराभाई', 'काव्यांजलि', 'कहानी घर घर की', 'बा, बहू और बेबी', 'आपकी अंतरा', 'अदालत' के अलावा 'अनुपमा' में नजर आई हैं। रुपाली के लेटेस्ट शो 'अनुपमा' को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है।

7 साल की रुपाली ने ‘साहेब’ में किया था काम

दें कि ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने महज सात साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। अपने पिता अनिल गांगुली की फिल्म ‘साहेब’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में अनिल कपूर, अमृता सिंह, राखी, गुलजार जैसे दिग्गज कलाकार थे। रुपाली बताया कि ‘स्कूल की छुट्टियों में हम शूटिंग सेट पर आया करते थे। हमें एक्सट्रा की तरह खड़ा करके शॉट लिया जाता था’।

यह भी पढ़ें- KGF चैप्टर 2” में इस खास वजह से मिला संजय दत्त को अधीरा का रोल