
parbhas
साउथ सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' इस शुक्रवार को रिलीज हुई है। इस फिल्म के फर्स्ट हाफ की जमकर तारीफ की जा रही है जबकि दूसरी ओर फिल्म की कमजोर कहानी और ढील स्क्रीनप्ले की भी बात कही जा रही है। इस के बावजूद प्रभास की साहो ने पहले दिन देशभर में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन तेलगु सर्कल में कर रहा है। 350 करोड़ के भारीभरकम बजट से बनी साहो ने पहले दिन भारत में 104 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
दुनिया भर में यह फिल्म 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है, जबकि भारत में यह फिल्म 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। 'साहो' के हिंदी वर्जन की बात करें तो ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के अनुसार इस फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ की ओपनिंग पाई है। तेलगु सर्कल में इस फिल्म ने 56.30 करोड और कर्नाटक में 13.90 करोड़, तमिलनाडु में 3.80 करोड़ और केरल में 1.20 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।
हालांकि यह फिल्म 'बाहूबली 2' की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब रही है, जिसने पहले दिन देशभर में 214 करोड़ की ग्रॉस कमाई की थी। लेकिन अपनी इस ओपनिंग के साथ 'साहो' सलमान खान की 'भारत' और अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' के पहले दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।
Published on:
31 Aug 2019 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
