8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 साल छोटी Saba Azad ने Hrithik Roshan से फ्रेंच में किया प्यार का इजहार! कहा – ‘मोन अमौर’

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी कथित गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) काफी समय से अपने रिश्तों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, जिसके बाद अब सबा ने ऋतिक से फ्रेंच में अपना प्यार जाहिर किया है ऐसा माना जा रहा है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

May 14, 2022

17 साल छोटी Saba Azad ने Hrithik Roshan से फ्रेंच में किया प्यार का इजहार!

17 साल छोटी Saba Azad ने Hrithik Roshan से फ्रेंच में किया प्यार का इजहार!

बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले और फिमेस फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपने से 17 साल छोटी एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) के साथ अपने रिश्तों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों को अक्सर ही एक साथ स्पॉट किया जाता है. कभी एयरपोर्ट पर तो कभी किसी रेस्तरां के बाहर. दोनों अक्सर ही साथ में हैंगआउट करते देखे जा सकते हैं. वहीं दोनों के बीच आखिर क्या चल रहा है ये फैंस जानने के लिए उत्सुक हैं.

इसी बीच एक खबरे लोगों के बीच काफी तेजी से फैल रही हैं, जिसमें इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि सबा ने ऋतिक रोशन के लिए अपने प्यार को बेहद अलग अंदाज में जाहिर किया है. दअसल, सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो साझा की थी, जिसके बाद उनके इस पोस्ट पर ऋतिक ने भी कमेंट किया और लिखा 'हेहे, आप इसे मारने वाले हैं ओई ओई', जिसके बाद सबा ने उनका रिप्लाई करते हुए लिखा कि 'फिंगर्रस क्रॉस्ड... मोन अमौर'. यहां मोन अमौर फ्रेंच शब्द हैं, जिनको मतलब होता है माई लव.

यह भी पढ़ें: Mumtaz की शादी के बाद रो पड़े थे Rajesh Khanna? एक्ट्रेस ने उठाया था इस राज से पर्दा


उनके इस रिप्लाई के बाद फैंस इस बात का कयाल लगा रहे हैं कि सबा ने सभी के सामने ऋतिक के लिए अपने प्यार का इंजहार किया है. साथ ही दोनों के फैंस भी इस कमेंट और रिप्लाई पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. सबा ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर अपने अगले प्रोजेक्ट ‘मिनिमम’ की घोषणा करते हुए उससे जुड़ी कुछ जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने उनक लोगों को भी टैग किया जो इसमें काम रहे हैं और इसका निर्माण कर रहे हैं. ये एक अंतरराष्ट्रीय ड्रामा है.

ये फिल्म इसी साल जून में रिलीज हो सकती है. सबा के इस पोस्ट पर ऋतिक की मौसी कंचन रोशन ने भी उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं और बधाई दी. बता दें कि ऋतिक और सबा कथित तौर पर पिछले कुछ महीनों से डेटिंग कर रहे हैं. सबा ने ‘दिल कबड्डी’ से अपने अभिनय की शुरूआत की और 2011 में साकिब सलीम के साथ फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ में भी नजर आई थीं. उन्हें आखिरी बार एंथोलॉजी सीरीज ‘फील्स लाइक इश्क’ में देखा गया था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान की राजकुमारी ने कहा - 'ताजमहल हमारी मिल्कियत', Swara Bhaskar को लगी मिर्ची बोलीं- 'बकवास मत...'