
तलाक के सालों बाद जब Saif Ali Khan ने बताई थी Amrita Singh से अलग होने की वजह
पटौदी खानदार के चिराग और बॉलीवुड के छोटे नवाब कहे जाने वाले एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने परिवार और समाज से बगावत कर साल 1991 में अपने दौर की खूबसूरत मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ निकाह किया था. बताया जाता है कि जब दोनों पहली बार मिले और शादी की थी उस समय अमृता सिंह इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हुआ करती थीं, जिन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया था. वहीं सैफ अली खान को कोई जानता भी नहीं था.
मतलब उन्होंने तब तक इंडस्ट्री में आए नहीं थे बस अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे. इतना ही नहीं दोनों की बीच उम्र का भी काफी गैप था, जो करीबन 12 साल का था. अमृता सिंह सैफ अली खान से 12 साल बड़ी थीं, लेकिन प्यार में उम्र और समाज नहीं देखा जाता, जो उन दोनों ने भी किया. दोनों बिना किसी भी बात की परवाह किए एक दूसरे के हो गए. सब कुछ काफी अच्छे से चल रहा था. अमृता सिंह ने दो प्यारे बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को भी जन्म दिया, लेकिन अचानक शादी के 13 साल बाद साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया.
इस खबर से सभी हैरान थी. इसी बारे सारा अली खान (Sara Ali Khan) कई बार बात कर चुकी हैं, लेकिन अपने एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने इस बारे में बात की थी. जब इंटरव्यू में सैफ अली खान से पूछा गया कि 'आप तलाक के मुश्किल दौर से गुज़र चुके थे. आपने इस बारे में बच्चों को कैसे बताया. आपके दिमाग में क्या ये एक बोझ था?' इसका जवाब देते हुए सैफ अली ने बताया था कि 'वाकई, ये सबसे भयानक चीज है. आज भी मुझे लगता है कि काश सब अलग होता. ये किसी भी हाल में ठीक नहीं था. मेरे लिए अमृता से अलग होने का फैसला मुश्किल था'.
सैफ अली खान ने आगे बताया था कि 'उस रिश्ते में मैंने शांति तलाशने की काफी कोशिश की थी. शादी के वक्त मैं केवल 20 साल का था. मैंने कभी अमृता से अलग होने के बारे में नहीं सोचा था. माता-पिता होना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. ये ठीक नहीं है कि कोई बच्चा घर के सुख से अछूता रह जाए. ये आसान नहीं था. मगर आपको कई बार घर की शांति के लिए इस तरह के फैसले करने होते हैं. मैं सारा और इब्राहिम के लिए अच्छा घर चाहता था. इसी वजह से मैंने तलाक का फैसला किया था'.
Published on:
23 Mar 2022 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
