1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजर और नाशपति के दिवाने हैं सैफ के लाडले तैमूर, उठते ही ये काम करना है सबसे ज्यादा पसंद…

गाजर और नाशपति के दिवाने हैं सैफ के लाडले तैमूर, उठते ही ये काम करना है सबसे ज्यादा पसंद...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 30, 2017

saif, kareena and taimur

saif, kareena and taimur

कहना गलत नहीं होगा की इन दिनों बॅालीवुड इंडस्ट्री में सेलेब्रिटीज से ज्यादा उनके बच्चे सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। जिसमें सबसे आगे हैं बॅालीवुड के बैबी किड्स। फिर बात चाहें ऐश्वर्या राय की बेटी अराध्या बच्चन की हो या करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान।

जब से तैमूर अली खान पटौदी ने इस दुनिया में कदम रखा है, तब से वो हर किसी का पसंदीदा स्टार किड बन गया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर तैमूर की तस्वीरों की भरमार है। इन दिनों हर कोई करीना के लाडले के बारे में जानने के लिए आतुर है। बता दें हाल में सैफ अली खान ने अपनी आने वाली फिल्म शैफ के प्रमोशन्स के दौरान अपने बेटे के बारे में एक दिलचस्प बात बताई।

सैफ ने इंटरव्यू के दौरान बताया की,-अगर मैं इटरव्यूज खत्म करके उसका मुंह नहीं देखूंगा तो वो फूड क्या, मुझे ही नहीं पहचानेगा। मैं उसको पिछले तीन दिनों से नहीं मिला हूं। मुझे लगता है कि इस समय उसे मैश्ड नाशपाती और गाजर सबसे ज्यादा पसंद है। जब उसने पहली बार कोई फूड प्रॉडक्ट चखा था तो वो काफी कमाल का एक्सपीरियंस था। हमने उसको दाल और आलू मिक्स करके दिया और उसका चेहरा बता रहा था कि वो कह रहा है कि यह उतना खराब भी नहीं है। उसे पहली बार खाना खिलाने में काफी मजा आया था।

साथ ही सैफ ने DNA को दिए इंटरव्यू में कहा, की,-मैं तैमूर को सुबह 7 बजे से उठाना शुरू कर देता हूं। उसके बाद वह अपना खाना खत्म करता है। आजकल तैमूर ने हैवी खाना लेना शुरू कर दिया है। इस दौरान हम 20 मिनट साथ बिताते हैं। इस बीच मैं तैमूर को कुछ पढ़कर सुनाता हूं, कभी गाने या नर्सरी राइमिंग। तैमूर के दिन की शुरूआत आरती सुनने से होती है। यह उसकी नैनी का आइडिया है। अगर मैं रात को 8 बजे तक घर आ जाता हूं तो वह उठा होता है. फिर हम 20 मिनट साथ में बिताते हैं। तैमूर का दिन भजन से शुरू होता है और चोपिन से खत्म।