
Saif Ali Khan gives a haircut to Taimur
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने देश में लॉकडाउन (Lockdown 3.0) की अवधि को बढ़ा दिया है। 17 मई तक देश में लॉकडाउन रहेगा। खैर इस लॉकडाउन की वजह से एक चीज अच्छी हो रही है और वो है लोगों का क्रिएटिव होना। न सिर्फ आम इंसान बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी इन दिनों तरह-तरह के काम कर रहे हैं। आको आजकल कई वीडियोज़ देखने को मिल रही होंगी। जिसमें सेलिब्रिटीज घर पर बाल कटवा रहे हैं। अब हाल ही में इसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनके बेटे तैमूर (Taimur) का भी नाम जुड़ गया है।
View this post on InstagramA post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर सैफ और तैमूर की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें सैफ तैमूर के बाल काटते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को और किसी ने नहीं बल्कि करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। तस्वीर को शेयर करते हुए बेबो ने कैप्शन में लिखा है- 'क्या किसी को हेयर कट करवाना है?' तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सैफ हाथ में कैची लिए और चश्मा पहने तैमूर के बाल काटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बड़े और छोटे नवाब की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Kareena Kapoor r Khan (@kareenakapoorkhan) on
आपको बता दें कि पहले तो करीना किसी भी सोशल प्लैटफॉर्म पर नहीं थी। लेकिन कुछ ही वक्त पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एंट्री मारी है। जिसके बाद से वह आए दिन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। खासकर तैमूर कीं। हाल ही में करीना ने तैमूर की पेंटिंग करते हुए एक तस्वीर साझा की थी। जिसमें वह घर की दीवार पर किसी प्रोफेशनल चित्रकार की तरह पेंटिंग कर रहे थे। उनकी इस तस्वीर ने भी सोशल मीडिया खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
View this post on InstagramFall i̶n̶ ̶l̶o̶v̶e̶ asleep... #Mess 😝
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
Published on:
03 May 2020 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
