20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saiyaara के म्यूजिक कंपोजर ने जताई नाराजगी, क्रेडिट न मिलने पर दिया बड़ा बयान

Saiyaara Music Composer Tanishk Bagchi: फिल्म सैयारा का गाना जहां एक तरफ ग्लोबल लेवल पर ट्रेंड कर रहा है वहीं, अब इसके म्यूजिक कपोजर ने गाने पर क्रेडिट न मिलने पर बड़ी बात कही है।

2 min read
Google source verification
Saiyaara Music Composer Tanishk Bagchi

Saiyaara (Image Source: Patrika)

Saiyaara Music Composer Tanishk Bagchi: फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। मोहित सूरी की ये फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की लव स्टोरी को लेकर थिएटर में लोग इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ फिल्म वाहवाही लूट रही है जीत का परचम लहरा रही है, वहीं फिल्म के म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची ने अपनी टीम पर ही नाराजगी निकाली है। आइये जानते हैं उन्होंने क्या और क्यों बड़ा बयान दिया है…

फिल्म सैयारा के म्यूजिक कंपोजर ने जताई नाराजगी (Saiyaara Music Composer Tanishk Bagchi)

फिल्म सैयारा के म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची ने बॉलीवुड शादी को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “मैं भजन करूं या कीर्तन, सब कुछ एक कला है। संगीत के लिए मेरे अंदर एक जुनून हैं, इसलिए मैं कड़ी मेहनत करता हूं. लेकिन फिर भी मुझे मेरे काम का वो श्रेय नहीं मिल रहा, जो मुझे मिलना चाहिए।”

तनिष्क ने की अपने काम को लेकर बात (Mohit Suri Movie Saiyaara)

तनिष्क ने आगे कहा,, “मैं 15 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं। मैंने कई हिट फिल्में दी हैं। शाहरुख खान सर के अलावा आमिर सर के साथ भी काम किया है। कोई ये नहीं सोचता कि मैंने इसे कैसे बनाया। वह सिर्फ एक्टर्स और निर्देशकों को बढ़ावा देते हैं, क्योंकि हमारे जैसे लोग इतने सामाजिक नहीं हैं, इसलिए हम अपने काम का बखान नहीं करते।"

सैयारा का मैंने भी किया है काफी प्रमोशन (Tanishk Bagchi On Saiyaara Music Credit)

सैयारा फिल्म के म्यूजिक कम्पोजर ने आगे बात करते हुए कहा, "मैं गाना बनाता हूं, लेकिन ढोल पीटते हुए ये नहीं कहता कि ये मैंने बनाया है। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं। हम बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन उस मेहनत का कोई श्रेय नहीं मिलता। हमारी किसी चीज का अगर प्रमोशन होता है, तो भी उसके पोस्टर में हमारा नाम भी नहीं होता। जबकि हम सोशल मीडिया पर फिल्म की तस्वीरें शेयर करते हैं, उसका प्रमोशन करते हैं।"

फिल्म सैयारा के म्यूजिक ने रचा इतिहास

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने 9 दिनों के अंदर ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। इसी के साथ ये फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। वहीं, सैयारा पहला बॉलीवुड का ऐसा गाना बना है जो स्पॉटिफाई ग्लोबल टॉप 50 चार्ट में 7वें नंबर पर आ पहुंचा है और दुनिया भर में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल होने वाला पहला हिंदी फिल्मी गाना बन गया है।