
sajid khan old video viral says i was very bad man treat women badly
इन दिनों मीटू कैंपेन से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं। बॉलीवुड फिल्म मेकर साजिद खान यौन पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद से वह लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। अब तक निर्देशक पर सलोनी चोपड़ा, मंदाना करीमी और सिमरन कौर और दिया मिर्जा सहित कई अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यही कारण है कि साजिद खान को फिल्म 'हाउसफुल 4' से निकाल दिया गया है, और अब उनका एक वीडियो सामने आया है। साजिद खान का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि 'मैं बहुत ही 'कमीना' आदमी था और औरतों के साथ बहुत बुरा व्यवहार करता था।'
इस वीडियो में साजिद खान कह रहे हैं, ' अपने 20वें साल मैं बहुत ही 'कमीना' आदमी था। मैंने बहुत सारे दिल तोड़े हैं। मैंने झूठ बोले हैं, मैंने धोखा दिया है, जो हर कोई करता है। मैं औरतों को बहुत बुरी तरह ट्रीट करता था। मैंने अपनी जिंदगी में आई हर लड़की के साथ बहुत गलत व्यवहार किया है।
जब मैं 30 साल का हुआ उसके बाद मैं फिल्म मेकिंग पर ध्यान लगाने लगा। जब आप फिल्म शुरु करते हैं तो आप औरतों के अट्रैक्टिव होने पर बहुत दिमाग नहीं लगा पाते हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि आप पुरुषों की तरफ आकर्षित होते हैं। उस वक्त आप सिर्फ फिल्म के बारे में सोच रहे होते हैं। ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। हर फिल्ममेकर मुझसे सहमत होगा। अब उम्र के इस पढ़ाव में मैं बहुत खुश हूं।'
गौरतलब है कि हाल में एक्ट्रेस दिया मिर्जा का भी साजिद को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में दिया ने कहा, 'पूरी इंडस्ट्री साजिद खान के आपत्तिजनक बर्ताव के बारे में जानती है और मैं भी इसकी गवाह रह चुकी हूं। मैं जानती थी कि वह बेहद सेक्सिस्ट और बेहुदा व्यवहार वाले हैं। #MeToo के जरिए सामने आई घटना काफी हैरान करने वाली है। मुझे पता था कि उनका व्यवहार कितना खराब है लेकिन ये नहीं सोचा था कि वह किसी महिला के साथ ऐसा कर सकते हैं।'
Published on:
16 Oct 2018 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
