
सालार ने शनिवार को 9वें दिन किया जबरदस्त कलेक्शन
Box Office Collection: प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी सालार फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं। सालार 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर आई थी और उसी दिन से फिल्म ने थिएटर्स में धमाल मचा दिया है। जहां, पहले शाहरुख खान की डंकी का एक बड़ा क्रेज था उस क्रेज को सालार ने कम कर दिया। प्रभास ने अपने एक्शन, थ्रिलर से फैंस को खुश कर दिया है। सालार अब वीकेंड पर भी जनकर नोट छापने वाली है। ये हम नहीं शनिवार को आकड़ें बात रहे हैं। Sacnilk ने अपने अर्ली ट्रेड के अनुसार सालार के 9वें दिन का ग्राफ जारी कर दिया है। आईये जानते हैं सालार का तूफानी कलेक्शन कैसा रहा...
सालार ने 9वें दिन किया बवाल कलेक्शन (Salaar Box Office Collection Day 9)
Sacnilk के अर्ली ट्रेड के मुताबिक सालार दूसरे शनिवार अच्छा कलेक्शन करेगी। रिलीज के 9वें दिना यानी शनिवार 30 दिसंबर को सालार 1.87 करोड़ का बिनजेस कर सकती है। ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं। पर अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिल्म का कुल कलेक्शन 320.1 करोड़ हो जाएगा।
सालार से उम्मीद है कि ये फिल्म इस वीकेंड धासूं कमाई करे। फिल्म का अब ओटीटी प्लेटफॉर्म भी कंफर्म हो गया है। उम्मीद है कि सालार जनवरी में OTT पर रिलीज की जाएगी।
Updated on:
30 Dec 2023 07:04 pm
Published on:
30 Dec 2023 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
