27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salaar Box Office: शनिवार को ‘सालार’ की रफ्तार हुई तेज, 9वें दिन कलेक्शन हुआ जबरदस्त

Salaar Box Office Collection Day 9 Prediction: 'सालार' फिल्म के कलेक्शन में हर दिन बढ़ोतरी हुई है। अब फिल्म के शनिवार के आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म 9वें दिन शानदार कमाई कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
salaar_box_office_collection_day_9_prediction.jpg

सालार ने शनिवार को 9वें दिन किया जबरदस्त कलेक्शन

Box Office Collection: प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी सालार फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं। सालार 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर आई थी और उसी दिन से फिल्म ने थिएटर्स में धमाल मचा दिया है। जहां, पहले शाहरुख खान की डंकी का एक बड़ा क्रेज था उस क्रेज को सालार ने कम कर दिया। प्रभास ने अपने एक्शन, थ्रिलर से फैंस को खुश कर दिया है। सालार अब वीकेंड पर भी जनकर नोट छापने वाली है। ये हम नहीं शनिवार को आकड़ें बात रहे हैं। Sacnilk ने अपने अर्ली ट्रेड के अनुसार सालार के 9वें दिन का ग्राफ जारी कर दिया है। आईये जानते हैं सालार का तूफानी कलेक्शन कैसा रहा...

सालार ने 9वें दिन किया बवाल कलेक्शन (Salaar Box Office Collection Day 9)
Sacnilk के अर्ली ट्रेड के मुताबिक सालार दूसरे शनिवार अच्छा कलेक्शन करेगी। रिलीज के 9वें दिना यानी शनिवार 30 दिसंबर को सालार 1.87 करोड़ का बिनजेस कर सकती है। ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं। पर अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिल्म का कुल कलेक्शन 320.1 करोड़ हो जाएगा।

सालार से उम्मीद है कि ये फिल्म इस वीकेंड धासूं कमाई करे। फिल्म का अब ओटीटी प्लेटफॉर्म भी कंफर्म हो गया है। उम्मीद है कि सालार जनवरी में OTT पर रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें:सालार के प्रभास इन 7 सितारों को मानते हैं भगवान, इनकी कही हुई बात होती है पत्थर की लकीर