
सालार ने संडे को किया इतने करोड़ का कलेक्शन
Box Office Collection: सालार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं। स्ट्रांग कंटेंट और ढेर सारे एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कमाई में अच्छा खासा इजाफा होते देखने को मिल रहा है। प्रभास के फाइटिंग सीन ने फैंस को खास इंप्रेस किया है। इसके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन की स्वैग से भरी एंट्री ने एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ा दिया। टिकट विंडो पर 'सालार' 350 करोड़ के पार हो चुकी है। शनिवार को फिल्म की कमाई में अच्छा खासा इजाफा होते देखने को मिला। Sacnilk के अर्ली ट्रेड के आंकड़े उसके ब्लॉकबस्टर होने की ओर इशारा कर रहे हैं।
सालार ने 17वें दिन किया धमाका
Sacnilk ने जो तीसरे संडे के सालार के नंबर्स जारी किए हैं उसके अनुसार सालार फिल्म हर दिन पर्दे पर शानदार कमाई कर रही है। संडे रिलीज के 17वें दिन यानी 7 जनवरी को सालार 4.9 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है पर ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 392.1 करोड़ हो जाएगा।
सालार', 'आदिपुरुष' के बाद प्रभास की साल 2023 की दूसरी बड़ी फिल्म है। हालांकि आदिपुरुष फिल्म से वह बॉक्स ऑफिस पर अपना रुतबा कायम नहीं कर पाए थे, मगर 'सालार' ने उन्हें उनका खोया स्टारडम वापस लौटा दिया।
Published on:
07 Jan 2024 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
