scriptSalim Khan got this actor out of the film by telling the producer | प्रोड्यूसर से कहकर सलीम खान ने करवा दिया था इस एक्टर को फिल्म से बाहर, अमिताभ बच्चन थे वजह | Patrika News

प्रोड्यूसर से कहकर सलीम खान ने करवा दिया था इस एक्टर को फिल्म से बाहर, अमिताभ बच्चन थे वजह

locationनई दिल्लीPublished: Nov 09, 2021 12:15:56 am

Submitted by:

Sneha Patsariya

फिल्म दीवार में प्रोडयूसर गुलशन राय ने राजेश खन्ना को कास्ट कर लिया था, लेकिन सलीम खान के कहने के बाद गुलशन राय ने अमिताभ बच्चन को कास्ट किया था।

saleem
साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘दीवार’ अमिताभ बच्चन के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी। इस दौरान अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे। ‘दीवार’ को सलीम-जावेद ने लिखा था और इससे पहले अमिताभ दोनों की लिखी हुई फिल्म ‘ज़ंजीर’ में भी काम कर चुके थे। दीवार को गुलशन राय ने प्रोड्यूस किया था। पहले गुलशन राय इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की बजाय राजेश खन्ना को कास्ट करना चाहते थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.