नई दिल्ली। 50 के दशक की फिल्मों में हर कुछ देखने को मिल रहा था लेकिन बस कमी थी ऐसे जोशिले डांस और ग्लैमर की जो दर्शकों को अपनी ओर खीच सके। फिर अचानक फिल्मों में आइटम सॉन्ग का दौर आया और इन गानों में जान डालने आई हेलन । 19 साल की उम्र में हेलन ने दर्शको को अपना दिवाना बना लिया था उस दौर पर एक्ट्रेस से ज्यादा डिमांड हेलन की होने लगी थी। उनके डांस में ऐसी नजाकत और उत्साह था। कि जब वो थिरकती थीं तो दर्शक झूमने को मजबूर हो जाता था। लेकिन हेलन की जिंदगी में की उतार - चढ़ाव थे।
हेलन ने पहली शादी 27 साल बड़े निर्देशक एनपी अरोड़ा से की, लेकिन यह शादी भी कुछ साल तक ही चला और उन्होंने ये रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद उनकी जिंदगी में सलीम खान (Salim Khan) ने एंट्री की। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। लेकिन सलाम खान पहले से शादी शुदा होने के कारण परिवार के लोग इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार नही थे।
क्योकि जब परिवार के बीच इन दोनों के रिश्ते की बात सामने आई थी तो पहली पत्नि सलमा इसके लिए तैयार नहीं थीं। उनके चारों बच्चे यानी सलमान, अरबाज, सुहैल और अलवीरा भी मां के ही साथ खड़े थे।लेकिन समय के साथ रिश्तों में बदलाव आया और हेलन इस परिवार का हिस्सा बन गई। आज सलमान खान अपनी दोनों मांओं को खूब प्यार करते हैं।
इसलिए कभी नहीं बनीं 'मां'
जानकारी के अनुसारहेलन के मां ना बनने का कारण यह था कि उन्हें पहले से ही पूरा भरा परिवार मिल चुका था। इसलिए शादी के बाद बच्चे के बारे में हेलन ने कभी नहीं सोचा। साथ ही जिस उम्र में दोनों ने शादी की थी उसमें बच्चों के बारे में सोचना भी नहीं था।'
Published on:
03 Jul 2021 09:19 am