1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या ‘लवयात्रि’ को लेकर सलमान और उनके जीजा के खिलाफ FIR हुई दर्ज? यहां जाने सच्चाई

आयुष शर्मा स्टारर फिल्म 'लवयात्रि' के नाम को लेकर हुए बवाल के बाद सलमान ने अपनी इस फिल्म का नाम 'लवरात्रि' बदल कर 'लवयात्रि' रख दिया।  

2 min read
Google source verification
salman khan

salman khan

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। उनकी फिल्म 'लवयात्रि' को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है। सुनने में आ रहा है कि सलमान समेत सात अन्य फिल्मी हस्तियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर (बिहार) के मिठनपुरा थाने में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा की ओर से सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कराया गया था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए मिठनपुरा थानेदार को केस दर्ज करने का आदेश दिया।

इन लोगों के नाम दर्ज हुआ केस:
आयुष शर्मा स्टारर फिल्म 'लवयात्रि' के नाम को लेकर हुए बवाल के बाद सलमान ने अपनी इस फिल्म का नाम 'लवरात्रि' बदल कर 'लवयात्रि' रख दिया। लेकिन लोगों को इसे बदलें नाम पर भी आपत्ति है। बता दें कि सलमान खान के अलावा फिल्म 'लवयात्रि' के एक्टर आयुष शर्मा, एक्ट्रेस वरीना हुसैन, अंशुमान झा, राम कपूर, रोनित राय और अभिराज मीनावाला को आरोपित बनाया गया है। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा की ओर से सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर कराया गया था। वहीं इस मामले में केस दर्ज कराने का भी आदेश दिया गया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए मिठनपुरा थानेदार को केस दर्ज करने का आदेश दिया। अधिवक्ता ने फिल्म 'लवयात्रि' के जरिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर सीजेएम कोर्ट में याचिका किया था। मिठनपुरा थानेदार विजय प्रसाद राय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

'लवयात्रि' की पर टीम पर लगे ये आरोप:
'लवयात्रि' की टीम पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है। इससे पहले आयुष शर्मा की अपकमिंग डेब्यू फिल्म 'लवरात्रि का नाम बदलकर 'लवयात्रि' किए जाने के एक दिन बाद, एक हिन्दू संगठन ने गुजरात उच्च न्यायालय से बुधवार को कहा, 'उन्हें ये नया नाम मंजूर नहीं है शहर के संगठन 'सनातन फाउंडेशन ने एक जनहित याचिका दायर करके अनुरोध किया कि इस फिल्म के नाम के साथ ही इसके कुछ सीन्स को भी फिल्म से हटाया जाए।'