1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रेस-3’ के फ्लॉप होने पर खुल कर सामने आए डायरेक्टर रेमो डिसूजा, कहा- स्क्रिप्ट में कमियां थीं

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म रेस-3 , बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक काराेबार नहीं कर पाई।

2 min read
Google source verification
race 3 star cast

race 3 star cast

बॉलीवुड निर्देशक रेमो डिसूजा ने फिल्म ‘रेस-3’ के बॉक्स ऑफिस पर अधिक सफल नहीं होने का कारण फिल्म की स्क्रिप्ट में कमी बताया है। रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म 'रेस-3' , बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक काराेबार नहीं कर पाई।

क्रिकेट की पिच के बाद अब बॉलीवुड फिल्म में फैंस को क्लीन बोल्ड करने आ रहे हैं विराट कोहली, ये रही डिटेल

आरके स्टूडियो के बाद गुजरात के वृंदावन फिल्म स्टूडियो में लगी भयानक आग, यहां जाने पूरी डिटेल

सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लगातार नेगेटिविटी रही। रेमो ने कहा है कि उन्होंने 'रेस-3' से एक बात की सीख ली है कि कभी भी कच्ची स्क्रिप्ट को लेकर आगे नहीं बढ़ना चाहिए। आपको फिल्म की स्क्रिप्ट पर सबसे ज्यादा काम करना चाहिए। रेमो डिसूजा ने कहा कि कमर्शियल सक्सेस देखा जाए, तो मुझे खुश होना चाहिए लेकिन जब फिल्म को लेकर लगातार मीडिया और सोशल मीडिया में ट्रोलिंग हो रही थी तो मैं बहुत दुखी था और मेरा दिल पूरी तरह से टूट गया था।

निक पर अपना सारा पैसा लुटाने को तैयार हैं प्रियंका, ऐसे जाहिर की इच्छा

श्वेता तिवारी से भी ज्यादा बला की खूबसूरत लगती है उनकी बेटी, ट्रेडिशनल लुक में तस्वीरें आई सामने

रेमाे ने कहा, 'मैं एक क्रिएटिव इंसान हूं और इमोशनल भी हूं। मैं उन ट्रोल्स को बहुत आसानी से नहीं ले पा रहा था। मुझे उससे फर्क पड़ रहा था। मेरे दिमाग पर इसका असर भी हो रहा था। मुझे पता है कि फिल्म में कमियां थीं। रेस फ्रेंचाइजी पूरी तरह से ग्रे रोल्स के लिए जानी जाती है लेकिन हम सलमान को ग्रे शेड्स में नहीं दिखा सकते थे। यही वजह थी कि इसमें ग्रे शेड्स बहुत कम दिखाया गया।' रेमो ने कहा कि उनके और सलमान में किसी तरह का मनमुटाव नहीं है।'

Namaste England Making video: दुनिया आज भी एक ही चीज पर कायम है, वो है प्यार

Thugs of Hindostan: कैटरीना कैफ बनी 'सुरैया', उन पर आया आमिर का दिल!