
ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे दुश्मन हो गए थे सलमान-कटरीना
सलमान खान(Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक समय में डेटिंग को लेकर चर्चे में थे। दोनों का ये रिश्ता लंबा चला और बात शादी तक पहुंच चुकी थी। ये रिश्ता लंबे समय तक टिक नहीं पाया और दोनों की राहें अलग हो गईं। हालांकि इस मुद्दे पर दोनों ने कभी खुलकर बात नहीं की। लेकिन हाल ही में कबीर खान ने कपल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) जल्द ही मैशेबल इंडिया पर अपना पॉडकास्ट लेकर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने Kabir Khan, फराह खान (Farah Khan) इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) हंसल मेहता (Hansal Mehta)और राज एंड डीके को बुलाया। हाल ही इसका प्रोमो रिलीज किया गया, जिसमें कबीर खान अपनी फिल्म 'एक था टाइगर' और सलमान व कटरीना के बारे में बात करते नजर आए।
ब्रेकअप के बाद कंफर्टेबल नहीं थे सलमान-कटरीना
कबीर ने बताया कि जब वह कटरीना कैफ (Katrina Kaif) को एक था टाइगर फिल्म के लिए सोच रहे थे तब उन्होंने सलमान (Salman Khan) को अप्रोच कर लिया था। हालांकि यह वो स्टेज था जब दोनों का ब्रेकअप हो गया था और दोनों एक-दूसरे को लेकर कम्फर्टेबल नहीं थे। बता दें कि कटरीना और सलमान कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं।
इन फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं सलमान-कटरीना
सलमान खान और कटरीना की जोड़ी को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। साथ में मैंने प्यार क्यों किया, युवराज, पार्टनर, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 जैसी फिल्मों में काम किया है। लोग अब भी इन दोनों को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए बेताब रहते हैं।
Published on:
06 Mar 2024 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
