24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Web Series: 2024 में ओटीटी पर देखें ये वेब सीरीज

OTT Web Series: मार्च के पहले हफ्ते में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फूल डोज, नोट कर लें डेट और टाइम

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Swati Tiwari

Mar 06, 2024

watch these web series on ott

मार्च के पहले हफ्ते में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फूल डोज

OTT Web Series: वेब सीरीज लवर के लिए ये महीना काफी दिलचस्प होने वाला है। इस हफ्ते ओटीटी पर खूब धमाका होने वाला है। नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो तक वो फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है जिसका आपको बेसब्री से इंतजार था। इस लिस्ट में साउथ मूवी हनुमान से लेकर महारानी 3 और हॉलीवुड के कई वेब सीरीज के नाम शामिल है। यहां देखें पूरी लिस्ट

तेलुगु भाषा में बनी सुपरहीरो मूवी 'Hanu-Man' इसी साल थिएटर में रिलीज हुई। इसका डायरेक्शन प्रशांत वर्मा (Prashant Verma) ने किया। फिल्म में तेजा सज्जा (Teja Sajja) लीड रोल में हैं। बता दें कि 40 करोड़ की बजट में बनी ये फिल्म 330 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। ये फिल्म 8 मार्च को zee5 पर रिलीज होगी।

तमिल भाषा में बनी एक्शन मूवी है, जिसका डायरेक्शन रजनीकांत (Rajnikant) के बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) ने किया। स्टार कास्ट में विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) और विक्रांत हैं और रजनीकांत का कैमियो। ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई है।

महारानी वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2021 में रिलीज हुआ था। इस सीरीज को लोगों ने खूब प्यार दिया था। लोग बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। इस शो में हुमा कुरैशी लीड रोल में नजर आएंगी। आप ये वेब सीरीज 7 मार्च को सोनी लिव (Sony LIV) पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:
OTT Web Series: 2024 में अगर आपने ये वेब सीरीज नहीं देखी तो सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं आप

इस शो में इमरान हाशमी,(Emran Hashmi) मौनी रॉय (Mouni Roy)और महिमा मकवाना सहित कई स्टार्स हैं। इसमें कैमरे के पीछे की दुनिया को करीब से दिखाया है, जो रंगीन नहीं, बल्कि काली है। ये शो 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।