
Salman Khan
बॉलीवुड के सुपरस्टार Salman Khan इन दिनों आने वाली फिल्म 'Bharat' को लेकर सुर्खियों में छाए हुई है। हाल ही में इस फिल्म के कुछ पोस्टर सामने आए है जो फैंस को बहुत पसंद आ रहे है। भाईजान आमतोर पर ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करते है। उनकी फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाती है। लेकिन सलमान की 'भारत' के साथ ऐसा नहीं होने वाला है।
इस ईद पर भारत को टक्कर देने के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप आ गया है। सलमान खान की 'भारत' 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू होने जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि 5 जून को विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला होगा। भारत अपने पहला मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेलेंगा। कुछ फिल्म विश्लेषक मान रहे हैं कि सलमान खान की 'भारत' को इस क्रिकेट मैच से थोड़ा झटका पहुंच सकता है।
हाल ही में इस फिल्म का चौथा पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में सलमान नेवी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं। उनके साथ कैटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं। नए पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'लिखा है, "मेरी मिट्टी, मेरा देश, भारत को सलाम।'
Published on:
18 Apr 2019 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
