2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडस्ट्री में 34 साल पूरे होने पर Salman Khan ने बदला फिल्म का नाम! ‘कभी ईद कभी दीवाली’ हुआ…

सलमान खान (Salman Khan) को इंडस्ट्री में 34 साल पूरे हो चुके हैं, जिसके खास मौके पर भाईजान ने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने अपनी फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) का नाम बदलकर रखा है...

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Aug 27, 2022

इंडस्ट्री में 34 साल पूरे होने पर Salman Khan ने बदला फिल्म का नाम

इंडस्ट्री में 34 साल पूरे होने पर Salman Khan ने बदला फिल्म का नाम

इंडस्ट्री के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) की फैन फॉलोइंग करोड़ों से भी ज्यादा संख्या में है। फैंस उनकी झलक के दीवाने बने उनके घर के बाहर खड़े रहते हैं। फैंस सलमान खान को प्यार से 'भाईजान' कह कर बुलाते हैं। हाल में, सलमान खान ने भारतीय सिनेमा में अपने 34 साल पूरे कर लिए हैं, जिसके खास मौके पर उन्होंने एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही सलमान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' का नाम बदल दिया है। अपनी इस फिल्म को नया नाम देते हुए एक्टर ने 'किसी का भाई.. किसी की जान' कर दिया है।

सलमान खान ने पोस्ट शेयर करते हुए अपने नोट में लिखा '34 साल पहले अब था और 34 साल बाद भी अब है। मेरे जीवन की यात्रा अनजान जगह से शुरू हुई और अब जाकर 2 शब्दों की बन गई है, आज और यहां। मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद जो अब था और अब मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद'।

एक्टर आगे कहते हैं 'मैं सच में इसकी सराहना करता हूं। सलमान खान'। साथ ही उन्होंने कैप्शन में अपनी फिल्म के नाम को भी लिखा 'किसी का भाई किसी की जान'। इस फिल्म में सलमान के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू और पूजा हेगड़े जैसे कलाकार नजर आएंगे। ये फिल्म साल 2014 की तमिल फिल्म 'वीरम' की हिंदी रीमेक है।

यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui को मिली धमकी के बाद दिल्ली में शो हुआ कैंसिल, जानें कौन है धमकी देने वाले VHP?


बता दें कि सलमान खान ने साल 1988 में रिलीज हुई 'बीवी हो तो ऐसी' से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उनका साइड रोल था, जिसमें रेखा मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इसके बाद सलमान खान ने साल 1989 की सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' में लीड रोल में नजर आए थे।

फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस भाग्यश्री नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया और दर्जनों दिलों पर राज किया। एक्टर ने तीन दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया। उन्हें आज भी उनके फैंस प्रेम, समीर, राधे और चुलबुल पांडे जैसे कई किरदारों से जानते हैं।

यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी Jacqueline Fernandez ने पकड़ी धार्मिक राह! दिल्ली के गुरूजी की बनीं भक्त