9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रोटी तुम नहीं अल्लाह देता है’, जब सबके सामने Salman Khan पर बसर पड़ी थीं कोरियोग्राफर सरोज खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान (Choreographer Saroj Khan) को हर कोई जानता है. उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwrya Rai Bachchan) से लेकर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) समेत इंडस्ट्री के कई स्टार्स को डांस सिखाया है. उन्हीं में से एक सलमान खान (Salman Khan) भी एक हैं, लेकिन दोनों की फाइट भी उतनी ही चर्चित है.

3 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 20, 2022

salman_khan.jpg

‘रोटी तुम नहीं अल्लाह देता है’, जब सबके सामने Salman Khan पर बसर पड़ी थीं कोरियोग्राफर सरोज खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई खूबसूरत अदाकाराओं उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwrya Rai Bachchan) से लेकर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) तक समेत कई स्टार्स को डांस सिखाने वाली कोरियोग्राफर सरोज खान (Choreographer Saroj Khan) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके कई कहानी और किस्से स्टार्स के जरिए हम तक पहुंच ही जाते हैं. सरोज खान अपने डांस के लिए ही नहीं बल्कि अपने कड़क अंदाज के लिए भी जानी जाती थीं. वे अक्सर ही सेट पर डांस सिखाने के साथ-साथ डांट भी लगाया करती थीं.

ऐसा ही उनका एक बहुत पुराना किस्सा आज भी याद किया जाता है. सेट पर उनकी डांट बहुत सी एक्ट्रेस और स्टार्स ने खाई है उन्हीं में से एक सलमान खान (Salman Khan) भी एक हैं. दोनों का एक बेहद पुराना किस्सा है, जब सरोज खान ने सेट पर मौजूद सभी स्टार्स और क्रू के सामने सलमान खान को डांट लगा दी थी. ये किस्सा फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ (Andaz Apna Apna) के सेट का है. इस फिल्म में सलमान खान, आमिर खान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

यह भी पढ़ें: देश की वो पहली 'मिस यूनिवर्स' कंटेस्टेंट, जिसने बिना जीते जीत लिया था लोगों का दिल

इसी फिल्म में एक गाना ‘ये चांद और ये दूरी’ (Yeh chand aur ye doori) था. इस गाने को कोरियोग्राफ सरोज खान ने ही किया था. गाने की कोरियोग्राफी के दौरान सलमान खान सरोज खान से नाराज हो गए. सलमान खान को लगा रहा था कि सरोज खान आमिर को उनसे ज्यादा अच्छे स्टेप्स दे रही हैं. सलमान खान गाने के रिहर्सल के दौरान सरोज खान पर इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने सबके सामने ये कह डाला कि जब वे सुपरस्टार बन जाएंगे तो वे कभी भी उनके साथ काम नहीं करेंगे.

सलमान खान की ये बात सुनने के बाद सरोज खान ने सलमान खान को ऐसा जवाब दिया कि उनकी बोलती ही बंद हो गई. उन्होंने सलमान को डांट लगाते हुए कहा कि 'रोटी तुम नहीं अल्लाह देता है, मुझमें हुनर होगा कि तुम ना सही कोई और मेरे साथ काम कर लेगा'. बताया जाता है कि इस किस्से के बाद सरोज खान और सलमान खान के बीच सालों तक बातचीत बंद हो गई थी. इसके बाद साल 2016 में दोनों के बीच और ज्यादा दूरी बढ़ गई.

दरअसल, सरोज खान से एक लड़की ने अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि उसे सलमान खान से बात करनी है औकर जब सरोज खान ने सलमान को फोन किया तो सलमान ने बात करने से मना कर दिया, जिसकी वजह से सरोज खान सलमान खान पर बहुत गुस्सा हुई थीं. बता दें कि सरोज खान ने 2000 से भी ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया है. इसके बाद साल 2020 में निधन हो गया.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files में शारदा पंडित के दर्दनाक मर्डर देख खौल गया हर किसी का खून, परिवार ने बताई असली कहानी