
loveratri
सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा जल्द ही फिल्म 'लवरात्रि' से बॅालीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही मुसीबत में पड़ गई है। जी हां सलमान की फिल्म 'लवरात्रि' हिंदू धार्मिक संगठनों के निशाने पर आ गई है।
दरअसल हिंदू धार्मिक संगठन विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने इस फिल्म के टाइटल ‘लवरात्री’ पर ऐतराज उठाया है। इस फिल्म के टाइटल पर सवाल उठाते हुए हिंदू धार्मिक संगठन वीएचपी के अध्यक्ष आलोक कुमार ने मीडिया से कहा है कि वो इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। उनके मुताबिक इस फिल्म का नाम हिंदू धर्म के पवित्र त्योहार से मिलता है जिसकी वजह से ये धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।
फिल्में जिन पर हुआ भारी विरोध
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म पर इतना बवाल मचा हो इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म ' गोलियों की रासलीला रामलीला' और 'पद्मावत' को लेकर भी भारी विरोध जताया गया है। हिंदू परिषद (वीएचपी) ने बताया कि इस फिल्म का नाम हिंदूओं के पवित्र त्योहार नवरात्री से मिलता है जिसकी वजह से ये बिल्कुल स्वीकार करने लायक नहीं है।
'पिंक 'फिल्म के बाद एक बार फिर कोर्ट में दिखीं तापसी पन्नू , लेकिन इस बार अमिताभ नहीं बल्कि...
'नवरात्रि' से फिल्म के नाम की तुलना
साथ ही बात बड़ी तब हुई जब इस फिल्म के नाम के साथ-साथ नवरात्रि के त्योहार का सीन भी दिखाई दिया। फिलहाल इस मामले पर फिल्ममेकर्स का बयान सामने नहीं आया है। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो ये यकीनन सलमान खान के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। बता दें इस फिल्म से आयुष शर्मा के साथ वरीना हुसैन भी बॅालीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
Published on:
23 May 2018 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
