वीडियो देखकर भाई को आया गुस्सा
दरअसल सलमान खान जहां पहले ही थिएटर्स में पटाखे चलाए जाने का विरोध कर चुके हैं। वहीं, अब उन्होंने पोस्टर पर दूध चढ़ाने वाली बात पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। सलमान खान ने पोस्टर पर दूध चढ़ाने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'कई लोगों को पानी नसीब नहीं होता और आप ऐसे दूध वेस्ट कर रहे हो। अगर आपको दूध देना ही है तो गरीब बच्चों को पिलाएं जिन्हें दूध पीने को नहीं मिलता। आप इस वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं कि कैसे लोग सलमान खान की फिल्म अंतिम के पोस्टप पर फैंस दूध चढ़ाकर बर्बाद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
'पति धनुष' की सगाई में सारा अली खान ने किया 'चका चक' डांस, देसी अंदाज देख फिदा हुए फैंस
पटाखों को थिएटर्स के अंदर न ले जाएं
इससे पहले सलमान खान ने वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस से अनुरोध किया था कि वो पटाखों को थिएटर्स के अंदर न ले जाएं। इससे न सिर्फ भारी आगजनी का खतरा है बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। थिएटर मालिकों से मेरा निवेदन है कि पटाखों को सिनेमाघर के अंदर न ले जाने दें और उन्हें एंट्रेन्स पॉइंट पर ही रोकें। आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म रिलीज होने पर फैंस हर बार इस तरह की कुछ क्रेजी हरकतें करते हैं औक सलमान को उन्हें समझाना पड़ता है।