
salman khan
मुंबई में एक शानदार और धमाकेदार पार्टी में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट की दुनिया के तमाम सितारे नजर आए। ये पार्टी रात पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल का संगीत समारोह हुआ, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। इन सितारों ने सिर्फ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई बल्कि जमकर ठुमके लगाते भी नजर आए। इस पार्टी से इन सितारों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
A post shared by FiFaFoo (@filmfashionfood) on
सलमान से लेकर धोनी तक पहुंचे पार्टी में:
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल की बेटी की संगीत समारोह में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिज, नुसरत भरुचा, करण जौहर के अलावा महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी पहुंची थी। साक्षी के साथ उनकी बेटी क्यूट बेटी जीवा भी नजर आईं थी। यही नहीं जीवा पार्टी में डांस करती भी नजर आई थी।
manish malhotra & Nushrat Bharucha 💃 . . . #nushratbharucha#manishmalhotra#dance #dancing#dancingqueen#dancingwiththestars#bolly#bollywooddance#bollywoodsongs#hit#dancefloor#bloodonthedancefloor#hiphop#nushrat#karantacker#danceparty#dilchorisadahogaya #bollywoodmasti#styleblogger#styleinspiration
A post shared by FILMY DUNIYA 🌍 (@bollywoodkarogi) on
सलमान ने किया अपनी फिल्म के गाने पर डांस:
सलमान खान अपनी हिट फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के गाने 'स्वैग से स्वागत' पर स्टेज पर खूब थिरके। वहीं जैकलीन ने 'एक दो तीन' गाने पर डांस परफॉर्मेंस देती नजर आईं। जैकलीन साड़ी में स्टेज पर जमकर ठुमके लगाती नजर आईं। साथ ही क्रिकेटर एम एस धोनी की पत्नी साक्षी ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' के गाने 'मेरे ख्वाबों में जो आए' पर परफॉर्म किया। साक्षी को पहली बार स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखा गया। साक्षी के अलावा नुसरत भरुचा और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी स्टेज मस्ती करते नजर आए। मनीष ने नुसरत के साथ 'दिल चोरी साड्डा हो गया' पर परफॉर्म किया।
Published on:
22 Jul 2018 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
