
गिफ्ट देने आए फैन संग Salman Khan ने की बदतमीजी
बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनके फैंस भी उनकी फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' और 'टाइगर 3' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए पागल रहते हैं और इस बात का अंदाजा उनकी फैन फॉलोइंगी से लगाया जा सकता है. इतना ही नहीं सलमान खान को भी दोस्ती वाले मिजाज के लिए काफी जाना जाता है वो भी अपने फैंस के साथ काफी खुश होकर मिलते हैं.
हीं सलमान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद उनके फैंस उनकी आलोचना कर रहे हैं. दरअसल, इस वायरल वीडियो में सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं, जहां काफी संख्या में पैपराजी भी नजर आ रहे हैं. इसी बीच उनका एक फैन उनसे हाथ में गिफ्ट लिए मिलने पहुंच जाता और फोटो क्लिक करवाने के लिए बोलता है. पहले तो सलमान के बॉडीगार्ड उसको पीछे कर देते हैं, लेकिन बाद में जब वो सलमान के पास पहुंचा है तो वो गिफ्ट सलमान के पास ले जाता है, जो एक तस्वीर होती है, जिसमें सलमान खान अपनी मां सलमा खान के साथ नजर आ रहे हैं.
इसके बाद वो सलमान खान को वो फोटो पकड़ाते हैं और जैसे ही फोटो क्लिक करना का टाइम आता है तो वो फोटो को वापस फैन को देते हुए उनको कोहनी मारने लगते हैं. बस फिर क्या था सलमान का ये वीडियो वायरल होते हैं उनके बाकी फैंस भी उनके इस एटीट्यूड को गलत बता रहे हैं. फैंस का कहना है कि 'फैन इतने प्यार से गिफ्ट लाया और इतना एटीट्यूड दिखाने की क्या जरूरत है'. वहीं दुसरा यूजर कहता है कि 'मैं आपसे प्यार करता था, लेकिन आपका ऐसा एटीट्यूड देखने के बाद प्यार खत्म हो गया'. वहीं एक और यूजर करता है 'इतना एटीट्यूड अच्छा नहीं होता भाई'.
बता दें कि हाल में मुंबई पुलिस की ओर से सलमान खान की सिक्सयोरिटी को बढ़ा दिया गया है. दरअसल, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के आरोपी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) काले हिरण मामले में सलमान खान को सरेआम मारने की धमकी दे चुका है, जिसके बाद सलमान की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है. वहीं अगर सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो 'कभी ईद कभी दीवाली' और 'टाइगर 3' के अलावा 'नो एंट्री 2' और 'किक 2' को लेकर भी काफी बिजी चल रहे हैं.
Published on:
02 Jun 2022 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
