Akshay Kumar ने 'सम्राट पृथ्वीराज' की टीम के साथ प्रमोशन करने से क्यों किया इनकार?
In just 100 days, BRAHMĀSTRA: Part One will be all yours 💥
— BRAHMĀSTRA (@BrahmastraFilm) May 31, 2022
But before that, don’t miss the Brahmāstra TRAILER on JUNE 15TH!! 💥💥#Brahmastra pic.twitter.com/A6MPIYUv40
Fans of #ShahRukhKhan are convinced that this is him in the #Brahmastra teaser - what do you think? pic.twitter.com/cyJYngSBbh— Filmfare (@filmfare) June 1, 2022
अब आप लोग सोच रहे होंगे कि टीजर तो हमने भी देखा हैं, लेकिन शाहरुख खान तो कहीं भी नहीं दिखाई दिए, तो चलिए आपको बताते हैं कि उनकी झलक कहा देखने को मिलती है. आप सभी ने टीजर में एक सीन देखा होगा, जहां एक लंबे बालों वाला व्यक्ति हाथ में त्रिशूल लिए एक बड़े से लाल पत्थर के सामने खड़ा होता है और उस पत्थर पर भी लाल रंग से त्रिशूल बना होता है. जी हां, वो इंसान कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान ही हैं. फैंस का ऐसा दावा है कि वो शख्य कोई और न उनके किंग खान ही हैं. इसके साथ कुछ लोग स्क्रीनशॉट्स भी लगा रहे हैं.
#ShahRukhKhan is in the Movie, Theaters Patt jayegi SRK k Entry pe ,🔥🔥🔥🔥#Brahmastra #RanbirKapoor pic.twitter.com/1j93wzTgfR
— Asmat (Movies Junkie 🎥)❁ (@Mrasmat555) May 31, 2022
May be This is #ShahRukhKhan 🔥🔥#Brahmastra pic.twitter.com/wK77X2rRqM— Harsh Mishra.. (@iamharsh55) May 31, 2022
इस स्क्रीनशॉट्स में फिल्म के सभी स्टारकास्ट के साथ शाहरुख खान की तस्वीर भी नजर आ रही है. ऐसे में फैंस इस बात को जानने के लिए बेकरार हो गए हैं कि फिल्म में आखिर शाहरुख खान का क्या किरदार है. फैंस फिल्म में SRK के किरदारों को लेकर अलग-अलग अनुमान लगा रहै है. कोई फिल्म में उनका बेहद अहम किरदार बता रहा है तो कोई कह रहा है कि वो मौनी रॉय से कोई कनेक्शन रखते हैं, तो कोई कह रहा है कि फिल्म में वो रणबीर और आलिया का साथ देते नजर आएंगे.
See the name of #ShahRukhKhan's character in #Brahmastra 🧐... He is an scientist in the film...#RanbirKapoor #AliaBhatt pic.twitter.com/gEirbqNzru
— 𝐒𝐏𝐘 𝐏𝐀𝐓𝐇𝐀𝐀𝐍 🔥 (@Toxic21171948) May 31, 2022
SRK 🤔#ShahRukhKhan #Brahmastra pic.twitter.com/FaZZFyTvan— Sushant Malla Thakuri (@Sushant_P1) May 31, 2022
खैर, अगर फिल्म में शाहरुख का कोई खास किरदार है तो वो फिल्म के ट्रेलर में या फिल्म के रिलीज के समय पता चल ही जाएगा. बता दें कि हाल में रणबीर कपूर निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के साथ अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए विशाखापट्नम पहुंचे थे. ये फिल्म इसी साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जैसे ही ये दिन पूरे हो जाएंगे, फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी.