22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘किसी का भाई किसी की जान’ के नए गाने ‘बथुकम्मा’ में लुंगी में दिखे सलमान, पूजा को देख आई दीपिका की याद

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: इन दिनों बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म का गाना 'जी रहे थे हम' रिलीज हुआ था और अब फिल्म से एक और गाना 'बथुकम्मा' रिलीज हो गया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 31, 2023

salman khan pooja hegde

salman khan pooja hegde

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की इस साल की दो सबसे बड़ी फिल्म रिलीज़ होने वाली हैं। पहली फिल्म है किसी का भाई किसी की जान और दूसरी फिल्म टाइगर 3 है। दोनों ही बड़ी फिल्में हैं। किसी का भाई किसी की जान का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं और पठान फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब सलमान खान की फिल्म का दर्शक बेशब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ समय पहले फिल्म का गाना 'जी रहे थे हम' रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था और अब फिल्म से एक और गाना रिलीज कर दिया गया है। गाने का टाइटल है 'बथुकम्मा'। गाना रिलीज होते ही छा गया है। ये फिल्म से चौथा गाना है।

गाना 'बथुकम्मा' रिलीज कर दिया गया है, इस गाने में सलमान खान का एक दम अलग रूप देखने को मिल रहा है। ये गाना पिछले तीन गानों से बिल्कुल अलग है। सलमान गाने में लुंगी पहने दिख रहे हैं। पूजा भी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गाने को पूरी तरह से साउथ के बैकग्राउंड पर फिल्माया गया है।

गाने में को देखकर लग रहा है जैसे किसी पूजा का अवसर है। गांव की महिलाएं बैठकर पूजा में शामिल हो रही। गाने में पूजा को देखकर आपको चेन्नई एक्सप्रेस की दीपिका पादूकोण याद आ जाएंगी। गाने की कोरियोग्राफी काबिले तारीफ है। सॉन्ग में सलमान के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े रोमांस फरमाते हुईं नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें- जल्द होने वाली है परिणीति और राघव चड्ढा की शादी

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान इस साल ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल 2023 को रिलीज की जाएगी। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।

सलमान द्वारा निर्मित इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यू सिंह, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी भी है।

यह भी पढ़ें- नोएडा की फिल्म सिटी में रजनीकांत खरीदेंगे ज़मीन