सलमान खान ने पिता सलीम खान को किया जन्मदिन विश, एक ही फ्रेम में नजर आया 'खान परिवार'
नई दिल्लीPublished: Nov 25, 2021 06:43:30 pm
बॅालीवुड अभीनेता सलमान खान अपने पिता के 86वां जन्मदिन पर उन्हे खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। सलमान ने इस खास मौके पर पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर किया है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) का आज 86वें जन्मदिन हैं। इस मौके पर सलमान खान ने पिता सलीम खान को इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करके जन्मदिन की मुबारकबाद दी है। सलमान द्वारा शेयर की गई फोटो में उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है। सलीम खान सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ एक तरफ सलमान की मां सलमा खान और दूसरी तरफ अरबाज खान बैठे हुए हैं। घर के बाकी सदस्य सोफे के पीछे खड़े हुए हैं, इनमें सोहेल खान, उनकी साथ बहन अलवीरा, फिर हेलेन और अर्पिता खान नजर आ रहे हैं। अर्पिता के साथ उनका बेटा आहिल शर्मा और उनके साथ सलमान खान खड़े हुए हैं। सलमान ने अपनी गोद में भांजी आयत को लिया हुआ है। इस तस्वीर में सबसे मजेदार बात ये है कि आयत सलमान की गोद में उनके कान खींचते हुए दिख रहीं हैं। ये फोटो एक परफेक्ट फैमिली फोटो नजर आ रही हैं। जिसमें सब लोग एक दूसरे के साथ बेहद प्यार से वक्त बिताते दिख रहे हैं।