31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान हो या आमिर, हर कोई शाहरुख के आगे हुआ ढेर, 9 दिनों में ‘जवान’ ने 6 फिल्मों को चटाई धूल

Jawan Break Record: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर ली है।

2 min read
Google source verification
salman khan to aamir khan jawan 6 movie record break dangal pk sanju Bajrangi Bhaijaan war

शाहरुख खान की जवान ने सलमान खान की दंगल सहित 9 बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे

Salman Khan And Aamir khan Movie: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर साउथ सुपरस्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म 'जवान' को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है और 9वें दिन ही 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इस दौरान फिल्म जवान ने कई बड़े स्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिए हैं। अब सिर्फ जवान से 4 फिल्में ही आगे हैं ऐसा माना जा रहे हैं वह इन सबको भी जल्द पीछे छोड़ देंगे। आईये जानते हैं ऐसी वो कौन सी फिल्में है जिन्हें शाहरुख ने मात दी है और कौन सी वो स्टार्स है जो अभी भी उनसे आगे हैं...

जवान ने इन बड़ी फिल्मों को दी मात (Shah Rukh Khan Movie Jawan)
शाहरुख खान की जवान ने महज 9 दिन में 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है और फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 410 करोड़ रुपए हो गया है। इस कलेक्शन के साथ ही जवान ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है जिनकी लिस्ट नीचे है...

दंगल: 387.38 करोड़ रुपए
संजू: 342.53 करोड़ रुपए
पीके: 340.8 करोड़ रुपए
टाइगर जिंदा है: 339.16 करोड़ रुपए
बजरंगी भाईजान: 320.34 करोड़ रुपए
वॉर: 317.91 करोड़ रुपए
इसके अलावा इस लिस्ट में पद्मावत, सुल्तान, के साथ धूम 3, तानाजी, कबीर सिंह, आरआरआर, ब्रह्मास्त्र आदि कई फिल्में शामिल हैं।

जवान की इन 4 फिल्मों से है टक्कर (Jawan Box Office Collection Report)
जिस तेजी से जवान कमाई कर रही है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाहरुख खान की जवान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना सकती है। जवान को नंबर वन बनने के लिए केवल 4 फिल्मों को पछाड़ना है उसके बाद वह सबसे अधिक कमाई करने वाली घरेलू बॉक्स ऑफिस फिल्म बन जाएगी। देखिए वो चार फिल्में कौन सी हैं...

पठान: 543.05 करोड़ रुपए
गदर 2: 517.28 करोड़ रुपए (कमाई अब भी जारी है)
बाहुबली 2: 510.99 करोड़ रुपए
केजीएफ चैप्टर 2: 434.70 करोड़ रुपए